कार में प्रतिबंधित गोलियां भरकर ले जाते 3 गिरफ्तार

पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।

614
Police Arrest
Picture: Pixabay

सुनाम (पंजाब)। पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक महिला समेत तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि अजय कुमार, नवनीत सिंह उर्फ बारू व छिदी कौर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का काम करते हैं।

येँ भी पढ़ें नशीली दवाइयों का सप्लायर गिरफ्तार, रिमांड पर लिया

मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वे एक गाड़ी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां भरकर मोरावाली से बिगड़वाल की तरफ जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते उन्होंने तीनों को 20 हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार कर लिया।

येँ भी पढ़ें एफ डी ए हरियाणा: दो तस्करों सहित लाखों की नशीली दवाएं बरामद

एक अन्य केस में सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह एंटी नारकोटिक्स सेल संगरूर ने एक महिला दर्शना को चेकिंग के दौरान 200 नशीली गोलियों सहित काबू किया।

दोनों केसों में मामले दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

येँ भी पढ़ें 14 दवा व्यापारियों को कैद व जुर्माना