फतेहाबाद (हरियाणा)। जिले के टोहाना कस्बे में खाद्य पदार्थों के दस सैंपलों में से 8 सैंपल फेल मिले हैं।
अन्य दो सैंपल की जांच अभी जारी है। जानकारी अनुसार टोहाना कस्बे में मिलावटी खाद्य पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री किए जाने बारे सीएम विंडो पर शिकायत आई थी।
इन शिकायतों पर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि विभाग की टीम ने पिछले पंद्रह दिनों में दो बार अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की और खाद्य पदार्थों के कुल दस सैंपल भरे।
येँ भी पढ़ें : टीम को देख झोलाछाप डॉक्टर निगल गया गर्भपात की दवा
इनमें दूध, दही के चार और घी, सरसों का तेल और सेंधा नमक के चार सैंपल फेल मिले हैं। अन्य दो सैंपल की जांच प्रक्रिया अभी जारी है।
पूनिया ने बताया कि जल्द ही फेल मिले सैंपल से संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।