5 Types of Headaches: कैसे करे इन सिर सर दर्द को ठीक: Must read

सिरदर्द 150 से अधिक प्रकार के होते हैं और इसके लक्षण भी अलग अलग होते हैं

580
Health Brain
Picture: Pixabay

Last Updated on November 18, 2021 by The Health Master

5 Types of Headaches: कैसे करे इन सिर सर दर्द को ठीक

Types of Headaches and home remedies: सिर दर्द एक बहुत ही आम समस्या है, जो अक्सर हर उम्र के व्यक्ति में देखने को मिलती है.

वैसे तो सिरदर्द 150 से अधिक प्रकार के होते हैं और इसके लक्षण भी अलग अलग होते हैं. लेकिन इसका एक मुख्य लक्षण है आपके चेहरे या सिर में दर्द होना.

यदि हम सिरदर्द के लक्षण को पहचानने में सक्षम हैं तो हमारी लिए इसका बेहतर इलाज करवा पाना आसान हो जाता है. कुछ लक्षण के आधार पर हम इस समस्या का निदान खोज सकते हैं.

सिरदर्द के प्रकार और उनसे छुटकारा पाने के उपाय

1. Tension Headaches: तनाव की वजह से सिर दर्द

हमारी दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गई है कि हर वक्त तनाव बना रहता है. घर और ऑफिस की बढ़ती जिम्मेदारियों ने हमें बांट दिया है, जिसके कारण हमेशा सिरदर्द बना रहता है.

कई बार हम सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर का भी इस्तेमाल करते हैं. जिसका असर हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं होता.

अगर तनाव की वजह से आपको सिर दर्द है तो आप बिना दवा के भी आराम पा सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो सिरदर्द से आराम दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

उपाय

  • रिलैक्सेशन तकनीक- इसके लिए आप मेडिटेशन अपना सकते हैं.
  • दर्द से राहत पाने के लिए आप पानी का अधिक सेवन करें.
  • आंखों की देखभाल कर आप अपने सिरदर्द को कम कर सकते हैं.
  • सिरदर्द होने पर कानपट्टी, गर्दन, सिर और कंधे की मसाज करवाएं.

2. Migraine

माइग्रेन एक ऐसी बीमारी के रूप में उभरकर आई है जो हर दूसरे व्यक्ति को है. माइग्रेन में सिर में बहुत तेज दर्द होता है कभी ये दर्द तेज रोशनी की वजह से होता है तो कभी-कभी शोर से या किसी खास खुशबू से होता है.

विशेषज्ञ भी अब तक इस बीमारी की सही वजह तलाश नहीं पाए हैं. इसे जड़ से ठीक तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनसे इसमें राहत जरूर मिल सकती है.

उपाय

  • माइग्रेन के लिए सुबह खाली पेट गुड़ के साथ ठंडे दूध का सेवन सटीक उपाय है.
  • माइग्रेन की वजह से सिरदर्द होने पर अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा दांतों के बीच दबा लें और उसे चूसते रहें.
  • माइग्रेन हो उस समय लौंग के पाउडर में नमक मिलाकर इसे दूध के साथ पी लें. राहत मिलेगी.
  • दालचीनी को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को माथे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर रखें, राहत मिलेगी

3. Cluster Headaches

क्लस्टर सिरदर्द सबसे गंभीर सिरदर्द है. इसमें आंखों में जलन और चुभने वाला दर्द होता है. जो लगातार बना रहता है. क्लस्टर सिरदर्द इतना भयंकर दर्द होता है जिसके कारण व्यक्ति का बैठना मुश्किल हो जाता है.

इसमें आंखें लाल हो जाती है, पुतली छोटी हो जाती है, आंखों में आंसू आने लगते हैं. इसका अटैक एक दिन में 3 बार उठता है.

उपाय

  • क्लस्टर सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए रोजाना एक कप कैमोमाइल चाय पीएं
  • आप रोजाना कुछ मिनटों के लिए सेतुबंधासन, पद्मा आसन, शवासन, हस्तपादासन, अधोमुख श्वसन कर सकते हैं.
  • एक्यूप्रेशर भी अच्छा नुस्खा है. इसमें उंगुलियों और हाथों में मेन पॉइंट्स पर दबाव डाला जाता है.
  • अपने आहार में मैग्नीशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे तिल , सूरजमुखी के बीज, बादाम, दलिया, अंडे, पीनट बटर को शामिल करें.

4. Sinus Headaches

साइनस नाक की एक बीमारी है जिसमें व्यक्ति की नाक बंद हो जाती है. जिसके कारण सिर दर्द होना, नाक से पानी गिरना या आधे सिर में दर्द होने जैसी समस्या होती है.

आमतौर पर साइनस की समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाने जाना पड़ता है. लेकिन कुछ घरेलु उपाय आपके लिए सहायक हो सकते हैं.

उपाय

  • प्याज और लहसुन को अपने खाने में शामिल करें.
  • साइनस से पीड़ित लोगों के लिए जड़ी-बूटी का काम करता है.
  • एक कटोरे सूप में एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर डालें और धीरे-धीरे पियें.
  • ऐसा हफ्तों में दो- दिन में तीन बार करें.
  • काली मिर्च के सेवन से साइनस की सूजन कम हो जाएगी और बलगम सूख जाएगा.
  • एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर एक चम्मच शहद मिलाएं.
  • इसे दो से तीन हफ्ते रोज सुबह पियें.
  • एक बर्तन में एक गिलास पानी चढ़ा कर उसमें तीन चम्मच मेथी के दानें डाल कर उबालें.
  • फिर 10 मिनट के लिये आंच को धीमा कर दें और फिर इस चाय को दिन में दो से तीन बार पियें.

5. Hangover Headaches

हैंगओवर सिरदर्द अधिक शराब के सेवन से अगले दिन या उस दिन के बाद में हो सकता है. ये माइग्रेन जैसा सिरदर्द होता है जो आमतौर पर सिर के दोनों तरफ होता है और हिलने-डुलने से और बढ़ जाता हैं.

उपाय

  • नींबू पानी लें नींबू पानी हैंगओवर उतारने का सबसे अच्छा तरीका है.
  • दही का सेवन करें दही शराब का नशा उतारने में बेहद फायदेमंद होता है.
  • नारियल पानी पिएं. हैंगओवर उतारने का नारियल पानी भी एक बेहतर तरीका है.
  • पुदीना की 3-4 पत्ती लें, इसे गर्म पानी में डालकर पिएं. इसके सेवन से पेट में स्थित वायु दूर होती है, और आंतों को आराम मिलता है.

नोट- सभी तरह के सिरदर्द में पानी पीना बेहद कारगर सिद्ध होता है. जितना हो पानी का अधिक से अधिक सेवन करें

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले, संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Vitamin B12 की कमी से हो सकती है ये बड़ी समस्या, और क्या फायदे

The reality of Diabetes reversal

Prostate cancer is 2nd most common cancer: Let’s know all about

Reuse of cooking oil is dangerous: Let’s know how !

Dengue: If you feel the symptoms of dengue, try these 5 Ayurvedic remedies

5 Reasons & Healing Tips for Cracked Heels

Gluten-free Diet क्या है, हमें इसको क्यों अपनाना चाहिए: Must follow

5 तरह के ये Medicinal Plants घर पर जरूर होने चाहिए:…

Stroke के बाद मौत का दूसरा बड़ा कारण बनता है Low BP: Research

Temporary Tattoos, Mehndi, and Black Henna are safe? Explained by USFDA

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news