Vegan Tea: पी है कभी वीगन चाय? क्या है बनाने का तरीका और फायदे: Must try

दूध की चाय की अपेक्षा इस चाय में कम फैट होता है जिसके चलते कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है.

244
Drinking Milk Food Tea Coffee Health
Picture: Pixabay

Last Updated on November 19, 2021 by The Health Master

Vegan Tea: पी है कभी वीगन चाय? क्या है बनाने का तरीका और फायदे

Health benefits of Vegan Tea: फिट रहने और वजन कम करने के लिए वीगन डाइट (Vegan diet) का चलन इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है.

आपने कई बार इसके बारे में सुना और पढ़ा भी होगा. शायद आप में से बहुत से लोग वीगन डाइट को फॉलो भी करते हों. लेकिन क्या कभी आपने वीगन चाय (Vegan tea) की चुस्की ली है? या इसके बारे में पढ़ा या सुना है?

अगर नहीं, तो बता दें कि वीगन चाय न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद (Beneficial) होती है.

आज हम आपको इस हेल्दी और टेस्टी वीगन चाय से जुड़े फायदों के बारे में बताते हैं. साथ ही ये भी बताते हैं कि वीगन चाय क्या है और इस चाय को बनाने का तरीका क्या है. आइये जानते हैं इसके बारे में.

क्या है वीगन चाय ?

सामान्य तौर पर चाय बनाने के लिए डेयरी मिल्क यानी गाय, भैंस और बकरी जैसे पशुओं से प्राप्त दूध का इस्तेमाल किया जाता है जबकि वीगन चाय बनाने के लिए पशुओं के दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

इस चाय में प्लांट बेस्ड मिल्क जैसे सोया मिल्क या आल्मंड मिल्क का इस्तेमाल होता है.

वीगन चाय बनाने की सामग्री

  • 1 कप वीगन मिल्क जैसे बादाम का दूध या सोया मिल्क
  • 1/4 कप पानी
  • 1 चम्मच चाय पत्ती
  • स्वादानुसार ब्राउन शुगर या गुड़
  • 1/2 छोटी चम्मच चाय मसाला
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  • 3 या 4 पत्ती पुदीना

वीगन चाय बनाने का तरीका

वीगन चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी डालकर गैस ऑन करें. फिर पानी में चाय पत्ती, ब्राउन शुगर या गुड़ डालकर उबाल आने दें.

पानी उबलने के बाद इसमें चाय मसाला डालें और अदरक का टुकड़ा भी घिसकर डाल दें.

साथ ही पुदीने की पत्ती को भी मसलकर इसमें डालें और इसे दो मिनट तक पका लें. अब इसमें बादाम का दूध या सोया मिल्क डालें और लगातार चम्मच से चाय को चलाते रहें.

इस दौरान गैस की आंच धीमी रखें और एक-दो मिनट तक इसको और पका लें. वीगन चाय तैयार है.

वीगन चाय के फायदे

वीगन चाय एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. इसको पीने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है. साथ ही जल्दी-जल्दी बीमार होने का खतरा कम होता है.

दूध की चाय की अपेक्षा इस चाय में कम फैट होता है जिसके चलते कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है.

वजन कम करने और हार्ट को हेल्दी रखने में भी ये काफी मदद करती है.  वीगन चाय हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ पेशेंट के लिए भी नार्मल चाय का बेहतर विकल्प है.

इसके साथ ही इस चाय को पीने से एसिडिटी और सीने में जलन की दिक्कत भी नहीं होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Vitamin D की अगर कमी है तो सर्दियों में आ सकती है ये दिक्कतें:…

Steps in Skin-Prep for flawless makeup

5 Types of Headaches: कैसे करे इन सिर सर दर्द को ठीक: Must read

Vitamin B12 की कमी से हो सकती है ये बड़ी समस्या, और क्या फायदे

The reality of Diabetes reversal

Prostate cancer is 2nd most common cancer: Let’s know all about

Reuse of cooking oil is dangerous: Let’s know how !

Dengue: If you feel the symptoms of dengue, try these 5 Ayurvedic remedies

5 Reasons & Healing Tips for Cracked Heels

Gluten-free Diet क्या है, हमें इसको क्यों अपनाना चाहिए: Must follow

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news