Last Updated on October 15, 2024 by The Health Master
Download the notification from below link: देश—प्रदेश में अब डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण करने के बाद अब फार्मेसी परिषद में Registered Pharmacist बनने व खुदरा दवा अनुज्ञा पत्र (Retail drug license) लेने के लिए exit exam अनिवार्य कर दिया गया है।
यानी अब प्रत्येक डिप्लोमा फार्मासिस्ट को पंजीकरण के लिए एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि भारत में Diploma in Pharmacy बहुत प्रचलित कोर्स है। D Pharma दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है।
आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है। यह फार्मेसी के क्षेत्र में 02 साल का कोर्स होता है, जिसमें आपको दवाई से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्रदान की जाती है।
Must read: PCI issues notification on Exit Examination for D.Pharm course
अकसर लोग डी फार्मा के बाद बी फार्मा भी करते हैं। बी फार्मेसी 4 साल का कोर्स है और यह एक स्नातक पाठ्यक्रम है, जबकि डीफार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है।
इधर अब डी फार्मा को लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmacy Council of India) के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। 24 फरवरी 2022 को इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है।
अतएव, अब यह जान लीजिए कि 24 फरवरी के बाद से डीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य है।
Diploma in Pharmacy Exit Examination उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार state pharmacy counseling में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण का पात्र होगा
डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है। इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि अब साल में दो बार परीक्षा होगी।
परीक्षा की समय सीमा
- परीक्षा तीन घंटे की होगी।
- बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी।
परीक्षा के विषय
- Pharmaceuticals,
- Pharmacology,
- Pharmacognosy,
- Pharmaceutical Chemistry,
- Biochemistry,
- Hospital and Clinical Pharmacy,
- Pharmaceutical Jurisprudence,
- Drug Store Management.
परीक्षा प्रक्रिया
- परीक्षा कार्यक्रम फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया घोषित करेगी।
- निर्धारित प्राधिकरण अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और केंद्र आवंटित करेगी।
- एग्जिट एग्जाम के लिए फार्मेसी काउंसिल के नियमों के तहत अभ्यर्थी को डिप्लोमा फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
- उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है।
- अभ्यर्थी को तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे हालांकि परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
- सफल उम्मीदवार को नामांकन और फार्मेसी की प्रैक्टिस के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
- यह एक Diploma Pharmacy Exit Examination है, जो फार्मेसी कौंसिल इंडिया द्वारा आयोजित होगा।
- PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है।
- डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम आने वाले 2021-22 से सभी डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए लागू होंगी।
Drug recall: Medical Device – Infusion Pumps recalled due to this reason
How Antibiotics polluting Indian rivers: Study
Now, focus on e-consultation: Govt
Clinical trial of plant based drug for fatty liver soon: CDRI
DCGI announces classification for 133 Medical Devices in general hospital and…
USFDA gives nod to Zydus to market Dapagliflozin tablets
CDSCO gives nod to Cipla to conduct study on Paxlovid
IPA to organise 7th Global Pharmaceutical Quality Summit
Latest Notifications regarding Pharmaceuticals
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: