निजी बस से प्रतिबंधित दवा लेकर आए दो युवक गिरफ्तार

Two arrested carrying banned drugs by private bus, 50,000 tablets were also recovered

824
Medicine
Picture: Pixabay

निजी बस से प्रतिबंधित दवा लेकर आए दो युवक गिरफ्तार

हनुमानगढ़। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से नशीली दवाओं के दो कार्टन भी जब्त किए गए हैं, जिसमें विभिन्न कंपनियों की 50 हजार टेबलेट्स थी।

येँ भी पढ़ें  कार में प्रतिबंधित गोलियां भरकर ले जाते 3 गिरफ्तार

सीआई धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि जयपुर से आने वाली एक निजी बस पर कुछ लोग भारी मात्रा में नशीली दवा सप्लाई करने के लिए लेकर आ रहे हैं।

इस पर पुलिस टीम ने वाल्मिकी चौक के पास घेराबंदी की।

यहां जयपुर से एक निजी बस आकर रुकी और उसके अंदर से दो व्यक्ति दो कार्टन लेकर उतरे।

येँ भी पढ़ें नशीली दवाइयों का सप्लायर गिरफ्तार, रिमांड पर लिया

कार्टन लेकर जैसे ही दोनों व्यक्ति आगे चले, तभी पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली।

उनके पास मिले कार्टन के अंदर से 50 हजार नशीली टेबलेट्स बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सतपाल पुत्र रामलाल निवासी तलवाड़ा और सुरेंद्र कुमार पुत्र हीरालाल कोहली निवासी अलवर बताया।

येँ भी पढ़ें एफ डी ए हरियाणा: दो तस्करों सहित लाखों की नशीली दवाएं बरामद

आरोपियों ने बताया कि वे उक्त नशीली दवाओं को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सप्लाई करने लाए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया और उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस अब यह पता लगाएगी कि आरोपी उक्त नशीली दवाओं को कहां से खरीद कर लाए थे और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में किस व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे।

येँ भी पढ़ें 14 दवा व्यापारियों को कैद व जुर्माना