- Need for Regulatory Reforms to improve contraceptive access and workforce participation - October 6, 2024
- Pharma Printers must come under the ambit of Drugs Act - March 27, 2024
- How to stop Fake Medicine Business - March 20, 2024
Last Updated on October 20, 2024 by The Health Master
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा (FDA) द्वारा करोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर आप सभी दवा विक्रेताओं से अपील की जाती है।
आप सभी एक सेवा के व्यवसाय से सम्बंधित हैं और एक ऐसे समय में जब प्रदेश और देश को करोना से डरने की नहीं अपितु एक जुट होकर लड़ने की जरूरत है
- आप किसी भी प्रकार से किसी भी दवा विशेष रूप से पेरासिटामोल टेबलेट हेंड सेनिटाइजर और फेस मास्क आदि की कालाबाज़ारी अधिक दाम पर बेच कर मुनाफा कमाने के लिए अवैध अधिक मात्रा में भण्डारण नहीं करेंगे ।
- आप सभी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कोपेरासिटामोल टेबलेट हेंड सेनिटाइजर और फेस मास्क की स्टॉक पोज़िशन की सूचना स्थानीय जिला स्तर के कार्यालय में देंगे।
- यदि कोई भी दवा विक्रेता कालाबाज़ारी अवैध अनुचित मात्रा में इनका भण्डारण कर अधिक दाम पर बेचेगा तो उसकी सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला कार्यालय को देंगे।
नरेन्द्र आहूजा विवेक
पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक
हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा
Also read: Hand sanitizer vs handwash: Which is better for coronavirus protection









