Hepatitis B: बार-बार थकते हैं तो न करें ignore

बार-बार थकान महसूस होना, फ्लू जैसे बुखार का होना, उल्‍टी होना, स्किन पीला होना यह इसके लक्षण हैं.

488
Health Knee Back Pain
Picture: Pixabay

Last Updated on January 10, 2023 by The Health Master

Hepatitis B: बार-बार थकते हैं तो न करें ignore

अगर आप अपने बार बार थकने से परेशान हो रहे हैं तो इसे इग्‍नोर बिलकुल भी ना करें. हो सकता है कि आप क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी (Chronic Hepatitis B) के संक्रमण में आ चुके हों.

यह एक जानलेवा बीमारी है जिसका लक्षण पता लगाना मुश्किल होता है. दरअसल यह एक ऐसी बीमारी है जो एकाएक सामने नहीं आती. हमें लगता है कि हम यूंं हीं परेशान हो रहे हैं, लेकिन तब तक आप जानलेवा बीमारी (Life-Threatening Illness) के संक्रमण में आ चुके होते हैं. 

ऐसे में अगर आप भी कई दिनों से थकान महसूस कर रहे हैं तो डॉक्‍टर के पास जरूर जाएं.

बार-बार थकते हैं

क्‍या है क्रोनिक हेपेटाइटिस बी

Mayoclinic.org के अनुसार क्रॉनिक हेपेटाइटिस बी (Chronic Hepatitis B) यानी कि पीलिया एक ऐसी बीमारी है जो हमारी बॉडी को धीरे-धीरे खोखला कर डालती है और हमें पता भी नहीं चलता. लिवर (Liver) को इफेक्‍ट करने वाली यह बीमारी दरअसल जानलेवा है जिसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

क्‍या हैंं लक्षण

बार-बार थकान महसूस होना, फ्लू जैसे बुखार का होना, उल्‍टी होना, स्किन पीला होना यह इसके लक्षण हैं. इसका लक्षण इतना नॉर्मल होता है कि यह सामान्‍य बुखार जैसा ही लगता है, लेकिन यह धीरे धीरे भयानक रूप लेते हुए लिवर (liver) सेल्स को खराब करने लगती है और खून की उल्टियां होने लगती हैं.

संक्रमण से बढ़ता है हेपेटाइटिस बी

आम तौर पर यह खून और सलाइवा से फैलता है. अगर संक्रमित बच्चों को इंजेक्शन लगाने के बाद उसी इंजेक्‍शन से किसी दूसरे बच्चों को इंजेक्शन लगा दिया जाए तो यह फैल सकता है.

जैसे ही यह वायरस ब्‍लड के संपर्क में आता है सबसे पहले यह लिवर को नुकसान पहुंचाता है. यहीं से वह अपने वायरस को बढ़ाना शुरू करता है और वायरस पैदा करता है.

बड़ों को करता है ज्‍यादा संक्रमित

बच्चों की तुलना में यह वायरस वयस्कों में तेजी से फैलता है. हालांकि वायरस के संपर्क में आए वयस्कों में भी 40 प्रतिशत मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखाई पड़ता, जो सबसे खतरनाक बात है. यह कई कारणों से हो सकता है जिसमें हाइजिन भी मुख्‍य कारण है.


स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


कई टाइप हैं इस बिमारी के

हेपेटाइटिस होने के लिए 5 तरह के वायरस जिम्मेदार होते हैं. इन्हें A,B,C,D,E  के नाम से जाना जाता है. इनमें से A वायरस का हमला छोटे बच्चों पर होता है जो जल्दी ठीक भी हो जाता है.

हिपेटाइटिस E का वायरस वयस्कों पर हमला करता है जो 95 प्रतिशत मामलों में ठीक होता है. हमारे देश में इन वायरसों का संक्रमण गंदगी और व्यक्तिगत साफ-सफाई के अभाव में भी होता है.

क्‍या है उपाय

अपने आस पास साफ सफाई रखें. बिना साफ किए पानी को ना पिएं. अगर आप बाहर ज्‍यादा रहते हैं तो घर से पानी कैरी करें. अगर हो सके तो घर में सभी लोग इससे बचाव के लिए वैक्‍सीन लगवा सकते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले, संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।


For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news