Vitamin B7: क्या आप जानते हैं शरीर में इसकी कमी से क्या हो सकती हैं problem ?

विटामिन बी7 को बायोटिन भी कहा जाता है. ये पानी में घुलनशील विटामिन है जो कई तरह के खाद्य सामग्री में नेचुरल फॉर्म में मिलता है.

445
Vitamin B7: क्या आप जानते हैं शरीर में इसकी कमी से क्या हो सकती हैं problem ?

Last Updated on April 27, 2023 by The Health Master

Vitamin B7

Problems Due To Deficiency Of Vitamin B7 In Body- बाकी ज़रूरी पोषक तत्वों की तरह शरीर को विटामिन बी7 की ज़रूरत भी होती है.

विटामिन बी7 को बायोटिन भी कहा जाता है. ये पानी में घुलनशील विटामिन है जो कई तरह के खाद्य सामग्री में नेचुरल फॉर्म में मिलता है.

इसकी कमी से शरीर में कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. आइये जानते हैं कि विटामिन बी7 की कमी से शरीर में क्या दिक्कतें हो सकती हैं.

साथ ही ये भी जानते हैं कि शरीर में इसकी कमी किस वजह से होती है और इसकी कमी को पूरा करने के लिए कौन सी चीजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है.


Vitamin के बारे में अन्य आर्टिकल पढने के लिए, यहाँ क्लिक करें


शरीर में विटामिन बी7 की कमी की ये हो सकती हैं वजह

शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने की कई वजह हो सकती हैं. इनमें लंबे समय तक एंटीबायोटिक और एंटी-सीजर जैसी दवाइयों का सेवन करना. आंतों में किसी तरह की दिक्कत होना.

शराब और धूम्रपान बहुत ज्यादा करना. रोज़ाना कच्चे अंडे के सफेद भाग का सेवन बहुत ज्यादा करना जैसी कई और वजह भी  शामिल हैं.

Medicine
Picture: Pixabay

विटामिन बी7 की कमी होने पर हो सकती हैं ये दिक्कतें

शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने पर स्किन इंफेक्शन होने की सम्भावना बनी रहती है. स्किन में खुजली और लाल चकत्ते हो सकते हैं.

विटामिन बी7 की कमी होने पर नाखून कमज़ोर होने लगते हैं जिसकी वजह से जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं.

बालों का झड़ना और टूटना शुरू हो सकता है साथ ही बाल बहुत ज्यादा पतले होने लगते हैं.

शरीर में थकान और कमज़ोरी होना भी विटामिन बी7 की कमी की वजह से हो सकती है.


स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने पर मानसिक तनाव हो सकता है साथ ही व्यक्ति डिप्रेशन में भी जा सकता है.

आंखों का अक्सर लाल हो जाना या आखों में खुजली होना भी शरीर में विटामिन बी7 की कमी होने की वजह से हो सकता है.

शरीर में विटामिन बी7 की कमी से पेलाग्रा रोग हो सकता है.

इसकी कमी शरीर में होने पर व्यक्ति अनिद्रा का शिकार हो सकता है.

विटामिन बी7 की कमी से शरीर में खून की कमी हो सकती है.

विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए इनको करें डाइट में शामिल

शरीर में विटामिन बी7 की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में जिन चीजों को शामिल किया जा सकता है उनमें शकरकंद, टूना मछली, पालक, दूध, नट्स, मांस, भुने हुए सूरजमुखी के बीज, अनाज, चॉकलेट, अंडे की जर्दी, दही, ओटमील, केला, सेब, बीन्स, ब्रोकली और पनीर जैसी चीजें शामिल है. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


Also read:

Fungus: किन लोगों में बढ़ जाता है Black, white, और yellow fungus होने का…

Covid से कर रहे हैं recovery तो डाइट में ये जरूर शामिल करें,…

Improve Oxygen Levels: बॉडी में नैचुरल तरीके से बनाएं रखें ऑक्सीजन Level

Black Fungus & White Fungus: जानें दोनों में अंतर, दोनों के हैं अलग symptoms

Blood में Oxygen लेवल होगा सही, डेली खाएं ये Fruits

Chocolate: नींद नहीं आती तो खाएं ये खास चॉकलेट, बढ़ाएं immunity और energy भी

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news