मेडिकल स्टोर से जानलेवा कोल्ड सिरप की 130 बोतल जब्त

130 bottles of Coldbest-PC cough syrup recovered from medical store

1343
Medicine Cough Syrup
Picture: Pixabay

चेन्नई। तमिलनाडु दवा नियंत्रण विभाग ने जम्मू-कश्मीर में कई बच्चों की जान लेने वाली कोल्ड बेस्ट पीसी सिरप की 130 बोतल जब्त की है।

जब्त दवा के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित दवा कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई तब हुई जब जम्मू-कश्मीर में सीरप पीने से बच्चों की मौत हुई है। दवा बनाने वाली कंपनी ने दो बैच वाली दवा को वापस मंगा लिया है।

जानकारी अनुसार तमिलनाडु ड्रग कंट्रोलर के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिसीन मार्केट में छापेमारी कर संबंधित बैच नंबर के सीरप की 130 बोतलें बरामद की हैं।

येँ भी पढ़ें  : पीजीआई के बाहर एमटीपी किट बेचती सुपरवाइजर गिरफ्तार

अधिकारियों के अनुसार तिरुचि और तंजावुर में सिरप की बोतले जब्त की गई है। यह सीरप बच्चों को बुखार, खांसी, जुकाम आदि रोगों में दी जाती है।

संबंधित बैच और दूसरे बैच की सीरप के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग अधिकारियों का कहना है कि इस सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है।

वहीं सभी दवा विक्रेतों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे मौजूदा स्टॉक फौरन संबंधित डीलर को वापस कर दें। इसकी रिपोर्ट खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भी देनी होगी।