दवा व्यापारी के घर पर छापा, सवा करोड़ कैप्सूल के खोल मिले

1038
Medicine Blue and white capsules
Picture: Pixabay

Last Updated on December 17, 2019 by The Health Master

कोटा (राजस्थान)। औषधि नियंत्रक विभाग ने शहर के कुन्हाड़ी इलाके में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 20 लाख कैप्सूल के खोल की खेप पकड़ी हैं। विभाग की दूसरे दिन अवैध दवा व्यापार पर बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 30 लाख कैप्सूल के खोल बरामद हुए थे। औषधि नियंत्रक अधिकारी प्रहलाद मीणा ने बताया कि नांता रोड सुभाष नगर स्थित एक मकान में यह खोल रखे थे। यह मकान व्यापारी दिनेश गुर्जर का है। उसके पास ड्रग लाइसेंस तो मिला, लेकिन इन कैप्सूल खोल के बिल नहीं मिले। तुलाई में यह माल 1200 किलो यानी कुल 1 करोड़ 20 लाख कैप्सूल मिले। फिलहाल इस माल को 20 दिन के लिए फ्रीज किया है। यदि व्यापारी बीस दिन बाद खरीद के बिल पेश नहीं करता तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। कार्रवाई में सहायक औषधि अधिकारी संदीप, रोहिताश नागर, योगेश कुमार, निशांत बघेरवाल शामिल थे। व्यापारी दिनेश गुर्जर से पूछताछ में बताया कि वह पहले माइनिंग का काम करता था। कुछ दिनों पहले ही मकान किराए पर लिया है। उसके बाद 24 अक्टूबर को दवा का लाइसेंस लिया। औषधि अधिकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले दवा व्यापारी ने लाइसेंस लिया और इतने कम समय में इतनी बड़ी कैप्सूल की खेप बरामद होने पर अंदेशा है। यह माल लाइसेंस लेने से पहले ही खरीदा होगा, जो कि पूरी तरह से अवैध है, फिर भी मामले की जांच जा रही है। टीम ने बताया कि कैप्सूल के खोल अलग-अलग रंग के हैं। इनमें से छह सेम्पल जांच के लिए हैं। इन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच में यदि ये सैम्पल फेल मिले तो व्यापारी के विरुद्ध ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।