भ्रूण लिंग जांच करवाने वाले 2 दलाल गिरफ्तार

502
Police Arrest
Picture: Pixabay

Last Updated on December 17, 2019 by The Health Master

चरखी दादरी (हरियाणा)। तीन जिलों की टीम ने दादरी के दीप डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन सेंटर पर छापेमारी की। इसमें दो युवकों को भ्रूण लिंग जांच करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकाए बनाकर दलालों के पास झज्जर भेजा। जहां पर 35 हजार रुपये में दादरी में लिंग जांच करवाने पर बात बनी।

तीनों जिलों की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर दो दलालों को साढ़े 19 हजार रुपये के साथ दबोचा। टीम ने अल्ट्रासाउंड केंद्र के दस्तावेज जांचे तो नियमानुसार ही गर्भवती का अल्ट्रासाउंड किया गया मिला। वहीं, विभाग की ओर से दोनों आरोपियों की खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत पुलिस को शिकायत दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग रोहतक को मामले के बारे में शिकायत मिली थी। टीम ने झज्जर और दादरी की टीम से को-ऑर्डिनेट किया। जिसके बाद रोहतक की टीम ने डिकाए बनाकर झज्जर में दलालों के पास भेजा। वहां पर 35 हजार में दादरी के लोहारू रोड स्थित दीप डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन सेंटर पर भ्रूण जांच करवाने की बात हुई।

डिकाए को दो दलालों के साथ दादरी भेज दिया गया। दादरी पहुंचने पर केंद्र के रिसेप्शन से पर्ची कटवाई गई और फीस के पांच सौ रुपये दिए गए। एक घंटे इंतजार के बाद डिकाए की जांच की गई। डॉक्टर के केबिन से बाहर आने पर दलालों ने डिकाए से कहा कि आपको बेटा होगा। डिकाए ने वहां खड़ी टीम को इशारा किया और टीम ने दोनों दलालों को पकड़ लिया। वहीं, झज्जर टीम द्वारा भी वहां से दो दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले करीब डेढ़ साल से दलाल यह खेल चला रहे हैं। दलालों में तीन झज्जर जिले के तो एक दादरी का है। किसी की भी जांच करवाने के लिए झज्जर से मामला सेट किया जाता था।

दीप डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन सेंटर से चरखी निवासी सुनील व झज्जर के भींडावास निवासी धर्मेंद्र को दबोचा है। वहीं इनके दो साथी झज्जर के हैं जिन्हें वहीं दबोचा गया है। अब तक वह करीब 100 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करवा चुके हैं। यह अल्ट्रासाउंड चरखी दादरी व झज्जर में करवाए गए हैं। रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम से नोडल अधिकारी डॉ. विकास सैनी ने कहा कि चार दलालों को पकड़ा गया है जो 35 हजार रुपये लेकर डिकाए का अल्ट्रासाउंड दादरी करवाने आए थे।