इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार युवक को 10 साल की कैद, 1 लाख जुर्माना

Chandigarh: 10 years imprisonment and 1 lac fine

668
Medicine Injection
Picture: Pixabay

Last Updated on December 20, 2019 by The Health Master

चंडीगढ़। जिला अदालत ने 40 इंजेक्शन के साथ पकड़े गए युवक को 10 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही, एक लाख रुपए जुर्माना भी अदा करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस टीम जून 2017 में टैरेस गार्डन के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सामने से एक युवक आता दिखाई दिया।

उसकी नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह एकदम घबरा गया और अपना रास्ता बदल लिया। इससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया और उसके पास मिले लिफाफे को चेक किया तो उसमें से 40 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

वह इन इंजेक्शन के संबंध में पुलिस को कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर उसके खिलाफ एनडीपीएसएक्ट की धारा 22 के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले में जिला अदालत ने अब अपना फैसला सुनाया है।