600 शीशी कफ सिरप के साथ महिला गिरफ्तार

One held selling cough syrup illegally, arrested on the spot

1421
Medicine Cough Syrup
Picture: Pixabay

600 शीशी कफ सिरप के साथ महिला गिरफ्तार

सतना (मप्र)। रामपुर बाघेलान क्षेत्र में कफ सिरप तस्करी का मामला सामने आया है।

पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर कफ सिरप की 5 पेटी जब्त की है।

आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार नशे के कारोबार पर रोक के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान टीआई मनोज सोनी को मुखबिर से खबर मिली कि रामपुर बाघेलान कस्बे के वार्ड 8 में रहने वाले पप्पू उर्फ दिनेश जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा संचालित नेहा जनरल स्टोर की आड़ में सिरप की खरीदी-बिक्री की जा रही है।

येँ भी पढ़ें : दवा तस्कर गिरोह पकड़ा, 7 लाख टेबलेट-इंजेक्शन जब्त

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारकर तलाशी ली तो 5 पेटियों में कुल 6 सौ शीशी कफ सिरप मिला, जिसकी कीमत 72 हजार रुपए है।

मौके से पप्पू की पत्नी ममता जायसवाल को भी हिरासत में ले लिया गया, जो पूछताछ में सिरप की खरीदी और बिक्री का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई।

उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

वहीं, फरार पप्पू की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई एपी मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, आरक्षक अनूप मिश्रा, चंदन शुक्ला, शालू तिवारी, कृतिका पाठक और शुभांशी तिवारी की अहम भूमिका रही।