तीन अवैध गोदामों पर रेड, 1 करोड़ की दवाइयां बरामद

Intoxicants worth Rs. 1 Cr recovered from three go-downs

1052
Medicine
Picture: Pixabay

जोधपुर। पुलिस ने शहर में तीन अवैध गोदामों पर छापा मारकर एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत की गोलियां (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक पदार्थ) बरामद की हैं।

साथ ही तीनों गोदाम के संचालक रितेश शर्मा सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर 10 लाख की नकदी भी जब्त की है।

विशेष सूचना पर ये छापेमारी बलदेव नगर, भट्टी की बावड़ी व शांतिनगर इलाके में स्थित गोदामों पर की गई।

औषधि नियंत्रक विभाग की जांच में पता चला कि इन दवा विक्रेताओं के पास ये ड्रग बेचने का लाइसेंस नहीं था।

डीसीपी (पश्चिम) प्रीति चंद्रा ने बताया कि नशे पर रोकथाम की मुहीम के तहत पता चला कि युवा प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हंै।

येँ भी पढ़ें निजी बस से प्रतिबंधित दवा लेकर आए दो युवक गिरफ्तार

नशीली दवाओं का स्टॉक करने के लिए विक्रेता रितेश शर्मा ने अलग-अलग इलाके में तीन गोदाम ले रखे थे।

इन दवाओं की डिमांड इतनी अधिक थी कि उसने एक और गोदाम भी ले लिया था, लेकिन वहां दवाइयां स्टॉक करने से पहले ही वह पकड़ा गया।

भट्टी की बावड़ी स्थित गोदाम में करीब 60-70 लाख रुपए, शांति नगर के गोदाम से करीब 30 लाख व बलदेव नगर के गोदाम में 7 लाख रुपए कीमत की दवाएं मिली हैं।

हालांकि, इनकी आधिकारिक रूप से कीमत और मात्रा गिनती पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे किए जा रहे हैं।

येँ भी पढ़ें  कार में प्रतिबंधित गोलियां भरकर ले जाते 3 गिरफ्तार