अवैध दवा फैक्ट्री का मालिक फरार

Owner of illegal factory is out of reach of police.

1278
Medicine
Picture: Pixabay

ग्वालियर (मप्र)। पुरानी छावनी में पकड़ी गई अवैध दवा फैक्ट्री केलेक्स हेल्थकेयर का मालिक संजय पाठक अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है।

इस मामले में संजय सहित तीन आरोपी फरार हैं जबकि दो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार आरोपियों ने जमानत के लिए लगाए आवेदन में लिखा है कि सिर्फ फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में बनते हैं और दवाओं का कोई काम नहीं होता।

जबकि सच्चाई ये है कि मौके से एक्सपायर्ड और अवैध दवाओं का जखीरा मिला था।

पुलिस ने इस अवैध फैक्ट्री को सील किया हुआ है। अब इसका फूड लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा।

येँ भी पढ़ें : मेडिकल एजेंसी मालिक व पुत्र समेत 3 गिरफ्तार

बता दें कि जिला प्रशासन की टीम और ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर की टीम ने यह कार्रवाई की थी। ड्र

ग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी में केलेक्स हेल्थकेयर नाम से अवैध फैक्ट्री चल रही है।

जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ यहां रेड की। यहां दवा बनाने की पूरी मशीनरी मिली और कच्चा माल भी काफी मात्रा में बरामद किया गया।

मौके पर राहुल दुबे और मनीष जोशी मिले जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी संजय पाठक फरार चल रहा है।

येँ भी पढ़ें : 600 शीशी कफ सिरप के साथ महिला गिरफ्तार