बस से दवाइयों की तस्करी, 2 गिरफ्तार

Two arrested carrying huge quantity of intoxicants by bus

882
NDPS Act Narcotic drugs
NDPS

शिमला बालूगंज पुलिस ने बस में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां ले जाते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने कालका-शिमला हाईवे पर उपनगर शोधी में नाका लगा रखा था।

एचआटीसी की चंडीगढ़ से रिकांगपिओ जा रही बस (एचपी 25ए-3325) को रोककर कर तलाशी ली गई।

बस की दो अलग-अलग सीटों पर बैठे यात्रियों से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं पकड़ीं।

येँ भी पढ़ें : अवैध दवा फैक्ट्री का मालिक फरार

डीएसपी हेडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि तिब्बत कालोनी नाभा हाउस निवासी प्रवीण कुमार (24) के कब्जे से नाइट्रोजापाम की 151 और ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड की 286 गोलियां मिलीं।

इसके अलावा प्रतिबंधित कफ सिरप कोडिन की 28 बोतलें भी बरामद हुईं।

वहीं, नुक्कड़ गली बरोटी वाला निवासी निशांत कुमार (26) के पास से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड की 109 गोलियां और 16 बोतलें कोडिन की बरामद की गई।

येँ भी पढ़ें : मेडिकल एजेंसी मालिक व पुत्र समेत 3 गिरफ्तार