Last Updated on October 19, 2024 by The Health Master
जींद। हरियाणा के जींद जिले में एक मेडिकल स्टोर पर बिक रहे नशे के खिलाफ FDA हरियाणा के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान द्वारा कार्रवाई की गई है।
मीडिया से बात करते हुए ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान ने बताया कि जींद की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक दवा दुकान पर नशा बेचा जा रहा था।
इसके बाद तुरंत प्रभाव से उक्त मेडिकल स्टोर पर दबिश दी गई और मेडिकल स्टोर पर जाच पड़ताल की गई ।
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मंदीप मान ने बताया कि एसएचओ सिविल लाइन के साथ ड्रग विभाग ने दवा दुकान पर रेड की।
येँ भी पढ़ें : बस से दवाइयों की तस्करी, 2 गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान नशे की कोई दवा बरामद नहीं हुई लेकिन ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कई गड़बड़ी मिली। एक्ट अनुसार कार्यवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि सरकार व ड्रग विभाग के नेतृत्व में जीरो टोलरेंस के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
येँ भी पढ़ें : अवैध दवा फैक्ट्री का मालिक फरार








