दवाओं की आड़ में नशीले कैप्सूल की सप्लाई, गिरफ्तार

One arrested supplying intoxicants in the garb of medicines

979
Medicine Blue and white capsules
Picture: Pixabay

पांवटा साहिब। पुलिस ने गोबिंदघाट इंटरस्टेट नाके पर दवाओं की परमिशन की आड़ में नशे के कैप्सूल बरामद किए हंै। एक ट्रक से 3,541 नशे के कैप्सूल बरामद कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गोबिंदघाट बैरियर पर तैनात थी।

येँ भी पढ़ें  : लॉकडाउन: कोडिनयुक्त कफ सिरप ले जाता युवक गिरफ्तार

इसी दौरान उत्तराखंड की ओर से एक ट्रक आया। पुलिस ने ट्रक चालक से ट्रक में सामान बारे पुछताछ की तो चालक ने दवाओं की परमिशन के साथ ट्रक में दवाएं होना बताया। लेकिन इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो ट्रक में दवाओं के साथ 3,541 नशे के कैप्सूल बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सलमान के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।