नशीली दवा ले जाते तीन गिरफ्तार, रिमांड पर लिए

Three arrested carrying intoxicants

422
Police Arrest
Picture: Pixabay

सिलीगुड़ी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो में छुपाकर ले जा रहे प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विवेक छेत्री, नरेंद्र गुरुंग और पप्पू घोष हंै। नरेंद्र और विवेक दोनों मालबाजार के निवासी है, जबकि पप्पू घोष शरद पल्ली भक्तिनगर का निवासी है।

पुलिस के अनुसार बोलेरो संख्या डब्ल्यूबी 74 एपी 2983 से प्रतिबंधित 335 बोतल कफ सिरप और 3120 नशीली टेबलेट बरामद की हैं। जांच में पुलिस ने इन लोगों के पास से 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है। बोलेरो में नशीली टेबलेट और ड्रग्स छुपाकर सिलीगुड़ी से मालबाजार ले जाया जा रहा था।

येँ भी पढ़ें  : WHO के खिलाफ भारत ने खोला मोर्चा: HCQ मामला

भक्ति नगर थाना की पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट काम कर रहा है। पूछताछ के बाद इससे जुड़े ओर लोगों को पकड़ा जाएगा।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.