जहानाबाद। औषधि विभाग ने अवैध रूप से दर्द निवारक दवा का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। टीम को छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में काले रंग का पाउडर और अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है।
जानकारी अनुसार, औषधि निरीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर में बड़ी मस्जिद के पास संचालित बिहार शू स्टोर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान जब टीम स्टोर के पीछे वाले कमरे में पहुंची तो वहां से एक बोरी में रखे 420 पाउच काले रंग का पाउडर और कुछ हरी गोलियां मिलीं। इस दौरान टीम ने मौके से एक युवक मोहम्मद नवाब को हिरासत में ले लिया।
येँ भी पढ़ें : NRCA हिसार ने खोजी कोरोना की दवा, परीक्षण की तैयारी
हिरासत में लिए युवक से काले रंग के पाउडर और हरी गोलियों के बारे में बताया कि यह दवा दर्द निवारक है। दवा बनाने संबंधी लाइसेंस मांगने पर वह इसे दिखा नहीं पाया। मामला संदिग्ध देख टीम ने मोहम्मद नवाब को नगर थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.