फार्मासिस्ट नवीनीकरण की वैद्यता 30 सितंबर तक बढ़ी

validity of registration of pharmacists extended upto 30-09-2020

969
Medical Store Pharmacy Medicine Pharmacist
Picture: Unsplash

Last Updated on October 19, 2024 by The Health Master

हरियाणा में फार्मासिस्टों की समस्याएं दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के डर से कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आ रहे है। डाक, ईमेल, ऑनलाइन आवेदनों व स्वयं अपने प्रमाणपत्रों से सम्बंधित कार्यों की मौजूदा स्थिति जानने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

Pharmacist drugs Pharmacy, medicine
Picture: Pixabay

सरकार ने रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की क्योंकि चेयरमैन द्वारा नए नामित रजिस्ट्रार व उप चेयरमैन सोहनलाल कंसल की कॉउंसिल सदन द्वारा तो नियुक्ति कर दी गयी थी परन्तु कंसल ने किसी पचड़े में न पडऩे के मन से सरकारी आदेशों तक रजिस्ट्रार पद पर न बैठने का निर्णय सुना दिया।

इस पर चेयरमैन ने सरकार को मात्र सूचना हेतु संज्ञानार्थ पत्र लिखा था, जिस के उत्तर में सरकार से कोई भी उत्तर न मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में फार्मासिस्टों के नवीनीकरण / माइग्रेशन/ नए रजिस्ट्रेशन सम्बंधित काम कैसे हो पाएंगे। कुछ फार्मासिस्ट अपनी समस्या लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को मिले तो कई फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया की शरण में अपनी गुहार लेकर पहुंचे।

येँ भी पढ़ें  : मॉस्क व हैंड सेनेटाईजरो के रेट को लेकर विभाग की छापेमारी:…

पीसीआई ने देशभर में कोविड 19 की स्थिति के मध्यनजर देशभर की राज्य काउंसिलों के माध्यम से सभी फार्मासिस्टों व औषधि प्रशासन को लिखा कि फार्मासिस्ट जिनके प्रमाणपत्र की नवीनीकरण तिथि 31 दिसम्बर 2019 थी, उनकी ग्रेस अवधि 31 मार्च 2020 तक होती है

जो फार्मासिस्ट लॉकडाउन के चलते अपने प्रमाणपत्र 31 मार्च तक नवीनीकरण नहीं करवा पाए उनके प्रमाणपत्रों की वैद्यता 30 सितंबर 2020 तक कर दी गई है। अत: फार्मासिस्ट परेशान न हों । वहीं पूर्व चेयरमैन केसी गोयल ने स्वास्थ्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग की कि फार्मासिस्टों के प्रमाणपत्र नवीकरण हेतु अत्यंत आवश्यक 2 सीपीइ प्रमाणपत्रों की आवश्यकता से कोरोना के चलते छूट दी जाए। इसका स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से अभी तक कोई सन्देश सामने नहीं आया है।

To download the advisory from PCI on extension of date, click here

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The downloadHealth Master on Telegram.