रामानुजनगर (उप्र)। नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के अभियान में पुलिस ने दो युवकों को नशीली दवाइयां बेचने के लिए ले जाते गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नशीले दवाई लाकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में ग्राम उमापुर से ग्राम नकना की ओर दो लोग पैदल आ रहे हैं।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर पुलिस टीम के साथ कार्रवाई हेतु ग्राम उमापुर पतरा जंगल पहुंचकर घेराबंदी लगाए, जहां मुखबिर के बताए हुलिया के दो व्यक्ति ग्राम उमापुर पतरा जंगल के पास दिखे। इन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
येँ भी पढ़ें : नकली दवा बनाने की फैक्टरी पर रेड, 6 लोग गिरफ्तार
पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम मुकेश साहू ग्राम उमापुर थाना रामानुजनगर, अली अहमद ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर थाना रामानुजनगर का होना बताया। इनके कब्जे से झोले के अंदर नशीली दवाई रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 25 नग, एविल इंजेक्शन 25 नग, प्रोक्सोवीन प्लस कैप्सूल 432 नग कीमत 20 हजार रुपये जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाइयों को कोरिया जिला से लाकर रामानुजनगर सहित आसपास के क्षेत्र में नशेडिय़ों को वास्तविक कीमत से पांच से दस गुना अधिक दर पर बेचकर लाभ कमाते थे।
The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.