ट्रक में नशीली दवाओं की तस्करी, 4 गिरफ्तार

4 arrested carrying intoxicants by a truck

218
Medicine Cough Syrup
Picture: Pixabay

रामानुजगंज। ट्रक में नशीली दवाओं की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। रामानुजनगंज पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रहे ट्रक में पांच पेटी में भरा 719 शीशी नशीला आरसी कफ सिरप जब्त किया है। उक्त नशीले कफ सिरप की डिलीवरी लेने नगर के रंगीला चौक के पास कार लेकर पहुंचे दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 99 हजार रुपये भी बरामद किए है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत टड़वां से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5698 का चालक रंका थाना अंतर्गत ग्राम खपरो निवासी कयामुद्दीन अंसारी, क्लीनर विरेंद्र पाल निवासी खपरो के साथ कफ सिरप रखकर रामानुजगंज की ओर आ रहा है।

येँ भी पढ़ें  : 10.86 लाख की दवाइयों और कॉस्मेटिक सामानों के साथ तस्कर को…

पुलिस ने कन्हर बैरियर के पास घेराबंदी की। ट्रक सुबह पौने नौ बजे कनहर नदी पुल के समीप कृषि उपज मंडी जांच बैरियर पर पहुंचा। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली। ड्राइवर व क्लीनर से पूछताछ में सीट के पीछे पांच पेटी में रखा नशीला कफ सिरप बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि नगर के रंगीला चौक पर कार क्रमांक सीजी 15 सी जेड 2754 में राजपुर थाना अंतर्गत महुआपारा निवासी अनिल जायसवाल और वहीं का रोशन बेग उक्त नशीले कफ सिरप को लेने आए हैं।

सूचना के बाद पुलिस ने रंगीला चौक से उक्त दोनों आरोपियों को भी कार सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अनिल जायसवाल के पैकेट से 99 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। जब्त कफ सिरप की कीमत 86 हजार दो सौ रुपये बताई गई है। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.