कोरोना से ज्यादा घातक हो सकता है मलेरिया व डेंगू

Malaria and dengue can be more deadly than corona

380
Malaria Mosquito, Dengue health
Picture: Pixabay

Last Updated on January 23, 2021 by The Health Master

कोरोना से ज्यादा घातक हो सकता है मलेरिया व डेंगू

पलवल: शहर कोरोना महामारी से जूझ रहा है और अब डेंगू मच्छर का खतरा भी मंडराने लगा है Iसितंबर महीने में हुई बारिश के कारण पलवल में जगह-जगह पानी भरा हुआ हैं I इससे डेंगू मच्छर पैदा होने का खतरा बढ़ रहा है I पलवल में सड़के टूटी हुई है बारिश होने के 3 दिन बाद भी सड़कों पर गड्ढों में पानी भरा हुआ है I

पलवल में रहने वाले लोगों ने बताया कि समस्या की वजह  शहर में जल निकासी की व्यवस्था सही नहीं है I यहां की ज्यादातर सीवर लाइनें बंद हैं यही कारण है कि सीवर का पानी सड़कों पर फैला रहता है I जिला प्रशासन में डेंगू के बचाव के संबंध में जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगा रहा है I लेकिन डेंगू पैदा होने के कारणों पर स्वयं ध्यान नहीं दे रहा है I

पलवल  में हर वर्ष में इसी सीजन में डेंगू मच्छर पैदा होता है I डेंगू मरीजों की संख्या भी ज्यादा होती है प्रशासन कहता है कि डेंगू से बचाव के लिए घरों व आसपास की जगहों पर  पानी न भरने दें इसमें डेंगू मच्छर पैदा होता है I

ऐसे पनपता है घरों में लार्वा

  • डेंगूका मच्छर साफ़ पानी में पैदा होताहै I
  • पौधों केगमलों में पानीकई दिन तक भरा रहने के कारण इसमें डेंगू मच्छरोंके लार्वा पनप रहे है I
  • छत पर या घरों के पीछे पड़े कबाड़ या टायरों में भरे पानी में मच्छर अंडे देते है I

येँ भी पढ़ें  : बेहद हानिकारक है स्वास्थ्य के लिए ‘Sanitisation tunnel’

शहर में बीते पांचमहीनों केदौरान 947 घरों में मच्छरों का लार्वा मिलाहै Iलार्वा मिलने वालेघरों को निगम केस्वास्थ्य टीम ने नोटिसभेजे हैं I टीमद्वारा घरों में जाकर जाँच की जा रही है I लार्वा मिलने और 1188 नोटिस जारी किया है  देने केसाथ ही जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है I फ़िलहाल लोगोंको सावधानी बरतने की हिदायतदी जा रही है I ऐ.सी, गमलों,कूलरव टायरों में कई दिन तक पानीभरे रहने से मच्छर पैदा हो रहे हैं I

अक्टूबर तक का समयसंवेदनशील हैं I जिसको देखते हुए डेंगू व मलेरियासे बचने केलिए इंतज़ाम करने होंगे I डॉ. ब्रह्म दीप ने कहा कि डेंगूमादा एडीज इजिप्ट मच्छर केकाटने से होताहै I इन मच्छरों केशरीर परधारियां बनी होती हैं ये मच्छर दिन मैं और सुबह केवक़्त काटते हैं I डेंगू बारिश के मौसम में बीच में वजुलाई व अक्टूबर तक सबसे ज़्यादा फैलता है I

इसके साथ ही मलेरियाहोने का मुख्य कारण परजीवी मादामच्छर एनाफ्लिअसहैं Iमलेरियाएक प्रकार का बुखारहै जोशरीर में ठंड के साथ आता है I कई बार मलेरियामें ठंड लगने की शिकायत भी हो सकतीहै Iमलेरियामें रोगी को रोज़ाना या एक दिन छोड़कर तेजबुखारआता है I


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.

Follow and connect with us on Facebook and Linkedin

Go to main website, click here

Subscribe for daily free updates, click here

For daily free updates on WhatsApp, click here

Subscribe here for daily updates
Loading