Last Updated on December 30, 2023 by The Health Master
सोनीपत: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत Food and Drugs Administration (FDA) Haryana की सोनीपत टीम ने गतदिवस शहर के ककरोई रोड स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर रेड की।
ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर (DCO) संदीप हूडा व नारकोटिक्स सेल इंचार्ज योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर ककरोई रोड स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर देर सायं रेड की।
ककराई चौक के पास स्थित सोनीपत मेडिकल स्टोर पर काफी देर तक चली जांच में एल्प्राजोलाम की टेबलेट, एविल के वायल मिले हैं।
जांच में नशीली दवा की करीब 200 टेबलेट मिली। जबकि एविल के करीब 50 वायल मिले। इन दवाओं का युवा नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
येँ भी पढ़ें : जाने, क्यों मास्क पहनना बेहद अनिवार्य है
इस दौरान DCO संदीप हूडा व नोरकोटिक्स सेल इंचार्ज योगेंद्र ने काफी देर जांच की तो नशीली दवाएं व एविल के वायल मिले। अवैध तरीके से नशीली दवाएं मिलने के कारण कार्रवाई करते हुए ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर संदीप हूडा ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
टीम ने इस मामले में मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिखा है।








