Last Updated on August 20, 2022 by The Health Master
गुणों से भरपूर: लहसुन की चाय: Garlic Tea
सुनकर थोड़ा नहीं, बहुत ज्यादा अजीब लग रहा होगा और कुछ लोगों ने तो इसके स्वाद की कल्पना कर नाक-मुंह भी सिकोड़ लिए होंगे, लेकिन जब आप इस चाय के फायदे जानेंगे तो यकीनन इसे सुबह दूध वाली चाय से रिप्लेस करने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे।
अगर नहीं जानते तो अब जान लीजिए लहसुन में बड़ी मात्रा में एंटी बायोटिक तत्व मौजूद होते हैं। जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। सबसे जरूरी ये हमारी इम्यूनिटी बढ़ाते हैं जिसके बिना हम बीमारियों से लड़ ही नहीं सकते।
वैसे तो लहसुन का इस्तेमाल हम दाल और सब्जी में कर ही लेते हैं लेकिन इसके अलावा आप लहसुन की चाय (Garlic Tea) बनाकर भी पी सकते हैं।
लहसुन की चाय हार्ट और कैंसर जैसी प्रॉब्लम्स से दूर रखती है। तो आइये जाते हैं इसके ऐसे ही अन्य फायदे साथ ही इसे बनाने की विधि।
चाय बनाने के लिए सामग्री
1 चम्मच शहद, 1 चुटकी कटा हुआ अदरक, 1 लहसुन की कली, 1 गिलास पानी, 1 चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि
पानी उबलने के लिए रख दें और उसके बाद उसमें कटा अदरक तथा लहसुन को पीस कर डालें। 10 मिनट बाद इस मिश्रण को उबलने दें।
इसके बाद गैस बंद कर मिश्रण को ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को छान लें और इसमें एक चम्मच शहद के साथ इतनी ही मात्रा नींबू का रस मिलाकर सर्व करें।
येँ भी पढ़ें : Blood Sugar Testing Tips: इन बातों का रखें ख्याल
लहसुन के चाय के फायदे
– जो लोग मोटापे से परेशान हैं। उनके लिए यह चाय बहुत लाभदायक है। इसके सेवन से बॉडी से टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और एक्सट्रा फैट जमा नहीं होता। जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता।
– एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर यह चाय सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी बचाती है।
– ब्लड सर्कुलेशन सुधारने के साथ ही कॉलेस्ट्रॉल का लेवल भी नियंत्रित रखती है यह चाय।
– सबसे जरूरी लहसुन आपके शरीर में फ्री रेडिकल बढ़ने से रोकता है। इस कारण कैंसर होने की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाती है।
इस तरह लहसुन की चाय का सेवन करने से आप लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: