Pfizer के पूर्व Vice President का दावा: अब Vaccine की जरूरत नहीं

Former Vice President of Pfizer Claims: Vaccine no longer needed

314
Medicine Injection Vial drug vaccine Syringe
Picture: Pixabay

Last Updated on November 29, 2020 by The Health Master

नई दिल्ली। C-19 महामारी की मार पूरी दुनिया झेल रही है। जिसको लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक वैक्‍सीन बनाने की कोशिश कर रहे है। गौरतलब है कि C-10 वायरस से बचाव के लिए जहां दुनिया में बेसब्री से वैक्‍सीन का इंतजार हो रहा है, वहीं अमेरिका की दिग्‍गज फार्माक्‍यूटिकल कंपनी फाइजर के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट व चीफ साइंटिस्ट डॉ. माइकल यीडन ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है।

C-19 वैक्सीन के रिसर्च को ‘मूर्खता’ बताते हुए उन्होंने कहा है कि इसकी आवश्‍यकता ही नहीं है। जबकि फाइजर कंपनी ने खुद C-19 वैक्सीन बनाने और इसके काफी इफेक्टिव होने का दावा किया। इन दिनों फाइजर अपने वैक्सीन को लेकर सुर्खियों में है।

दरअसल ब्रिटेन की सरकारी एजेंसी SAGE की आलोचना करते हुए डॉ. यीडन ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा, ”ब्रिटेन में पब्‍लिक लॉकडाउन को लागू करने और इसके तहत नियमों का निर्धारण करने के क्रम में SAGE की भूमिका अहम रही। लेकिन SAGE द्वारा महामारी को लेकर प्रकट की गई पूर्वधारणाओं में मौलिक त्रुटियों के कारण देश में लोग पिछले सात महीनों से परेशान और बेचैन हैं।


येँ भी पढ़ें  : WHO Guideline: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, कोन कितनी देर Exercise…


दरअसल एक अमेरिकी पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. माइकल यीडन ने कहा है कि महामारी C-19 के खात्‍मे के लिए किसी वैक्‍सीन की जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक, ”महामारी को जड़ से मिटाने के लिए किसी वैक्‍सीन की आवश्‍यकता नहीं है। मैंने कभी भी वैक्‍सीन की मूर्खता वाली बातें नहीं सुनी है। जिन लोगों पर बीमारी का खतरा नहीं है आप उन्‍हें वैक्‍सीन नहीं दें। आप यह भी प्‍लानिंग न करें कि लाखों स्‍वस्‍थ लोगों को वैक्‍सीन दी जाए।

बता दें कि डॉ. माइकल यीडन ने 30 सालों से ज्यादा समय तक एलर्जी और सांस संबंधी बीमारियों पर शोध किया है। उन्होंने Scientific Advisor Group for Emergencies की आलोचना करते हुए कहा है, “आप उन लोगों को वैक्सीन नहीं दे सकते, जिन पर बीमारी का कोई खतरा नहीं है। वहीं आपने उस योजना के बारे में भी विस्तार से नहीं बताया है, जिसके तहत आप लाखों स्वस्थ लोगों काे ऐसी वैक्सीन लगाएंगे, जिसका मानव पर बड़े पैमाने पर परीक्षण नहीं किया गया है।


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.