दवाओं की आनलाइन ट्रेडिंग है खतरनाक

Online trading of drugs is dangerous

447
Medicine Laptop computer Online Pharmacy
Picture: Pixabay

Last Updated on January 12, 2021 by The Health Master

दवाओं की आनलाइन ट्रेडिंग है खतरनाक

गोरखपुर: दवाओं का एक बड़ा बाजार आनलाइन चल रहा है। न फार्मासिस्ट की जरूरत है न डाक्टर की। नारकोटिक्स की भी दवाएं पर्याप्त मात्रा में खरीदने के अवसर उपलब्ध हैं। जबकि इन दवाओं को डाक्टर के ही पर्चे पर देने का नियम है।

हद तो तब हो गई जब वैक्सीन अभी आई नहीं और डार्क बेवसाइटें धड़ल्ले से बेचने लगी हैं। दवा व्यापारियों का कहना है कि दवाओं की आनलाइन ट्रेडिंग ही खतरनाक है। इस पर रोक लगनी चाहिए।

C-19 टीकाकरण की तैयारी चल रही है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है। दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लोग, तीसरे चरण में 60 वर्ष से नीचे लोग जो बीमार होंगे, चतुर्थ चरण में आम जन को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

Medicine Injection Vaccine
Picture: Pixabay

सरकारी स्तर पर आम जन को बाद में वैक्सीन लगाई जानी है, इसका फायदा जालसाज उठा रहे हैं और डार्क वेबसाइटों पर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। अनेक वेबसाइटें पैसे लेने के बाद चंपत हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी वेबसाइटों से सावधान रहने को कहा है।


Also read | गर्म पानी के साथ ये चीजें मिलाकर लेने के फायदे जरूर..


सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इन वेबसाइटों से ठगे जाने का खतरा है। इसलिए कहीं भी संदेह होने पर स्वास्थ्य विभाग से परामर्श जरूर लें। दवा व्यापारियों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि हर हाल में दवा का आनलाइन कारोबार बंद होना चाहिए।

दवा दुकानों पर फार्मासिस्ट का होना जरूरी है, जबकि आनलाइन हम किससे दवा खरीद रहे हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। इस माध्यम का फायदा जालसाज भी उठा रहे हैं। C-19 वैक्सीन अभी आई नहीं और जालसाज इसे आनलाइन बेचना शुरू कर दिए हैं।

क्‍या कहते हैं दवा विक्रेता

दवा विक्रेता समि‍ति के महामंत्री आलोक चौरसिया का कहना है कि मानसिक व अवसाद की दवाएं दुकानदार सिर्फ डाक्टर के पर्चे पर ही देता है, उतनी ही देता है, जितने दिन के लिए डाक्टर ने लिखा है। लेकिन आनलाइन चाहे जितनी दवाएं मंगाई जा सकती हैं।

इसका इस्तेमाल लोग नशे के लिए करते हैं। इसलिए आनलाइन ट्रेडिंग ही खतरनाक है। पूर्णतया अवैध है, यह बंद होनी चाहिए। वहीं केमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट एसोएिसशन के महामंत्री दिलीप सिंह का कहना है कि दवा दुकानदार को ड्रग लाइसेंस लेना पड़ता है।

दुकान पर फार्मासिस्ट का होना अनिवार्य है। लेकिन आनलाइन कारोबार वाले न तो लाइसेंस लेते हैं और न ही वहां बेचने वाले फार्मासिस्ट होते हैं। इसलिए ऐसे कारोबारी ड्रग विभाग की पकड़ से भी दूर होते हैं। अब वैक्सीन बेचने से बड़ी जालसाजी क्या हो सकती है। इसपर रोक लगनी चाहिए।


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.

Follow and connect with us on Facebook and Linkedin

Go to main website, click here

Subscribe for daily free updates, click here