Drug Alert: हिमाचल सहित देशभर से इन 16 दवाओं के सैंपल Fail

सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए है, वहीं फेल हुए सैंपलों के बैच मार्किट से हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है.

524
NSQ Drugs
NSQ Drugs

Last Updated on October 11, 2024 by The Health Master

Drug Alert: हिमाचल सहित देशभर से इन 16 दवाओं के सैंपल Fail

नालागढ़. (सोलन). देशभर में फेल हुई 16 दवाओं (Medicine) में हिमाचल के 7 उद्योगों की दवाएं भी इसमें शामिल है. इनमें दवाओं के साथ सेनेटाइजर (Sanitizer) व स्ट्रेरिल वॉटर का सैंपल भी शामिल है.

CDSCO द्वारा जारी जनवरी 2021 महीने की ड्रग अलर्ट (Drug Alert) में एक बार फिर हिमाचल के प्रमुख औद्योगिक हब बीबीएन की पांच और सोलन, सिरमौर व ऊना जिला के एक-एक उद्योग की दवा गुणवत्ता की कसौटी में उतर नहीं पाई है.

हर बार के निकलने वाले ड्रग अलर्ट में सूबे के उद्योगों की दवाएं फेल हो जाती है. सीडीएससीओ द्वारा निकाले गए ड्रग अलर्ट के बाद विभाग हरकत में आया और सैंपल फेल होने वाली दवाओं का बैच मार्किट से उठाने के निर्देश जारी कर दिए है.


पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे


ये दवाएं हुई फेल

फेल होने वाली दवाओं में मैसर्ज कोरोना रिमेडिज जटोली सोलन की ऑनटिक सिरप, मैसर्ज जी लैबोरेट्रीज पांवटा साहिब की निटजो-2.6, मैसर्ज मेडिपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड भुडड बददी की एमिट्रिप्टायलिन टेबलेटस,

मैसर्ज ऑस्पर फार्मूलेशन प्राईवेट लिमिटेड फेज-1 झाड़माजरी बददी की एनसेफ-1जीएम, मैसर्ज लिजेंसी रिमेडिज प्राईवेट लिमिटेड बददी के स्टे्ररिल वॉटर फॉर इंजेक्शन, मैसर्ज यादवज हैल्थ एंड ब्यूटी हर्बल प्रोडक्टस फेस-2 ठाणा बददी का डेज 2एक्स हैंड सेनेटाईजर,

मैसर्ज हॉस्टस बायोटेक इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल ऊना की डॉक्सीसाईक्लीन एंड लेक्टिक एसिड बैसीलस कैप्सूल, मैसर्ज मेडिपोल फार्मास्यूटिकल भुडड बददी की क्लोपीडोजरेल एंड एस्प्रीन टेबलेटस शामिल है.

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाहा ने कहा कि सैंपल फेल होने वाले उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए है, वहीं फेल हुए सैंपलों के बैच मार्किट से हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है.


Also read | Excess MRP on medicines: Health activists ask Govt to intervene


The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.

Go to main website, click here

Follow and connect with us on Facebook and Linkedin

Subscribe for daily free updates, click here

For daily free updates on WhatsApp, click here

Subscribe here for daily updates
Loading