Mental Health को ठीक रखने के लिए जरूर अपनाएँ ये 8 habits

हमारे सोसायटी में ऐसे लोगों की भरमार है जो यह सोचते हैं कि मानसिक रूप से बीमार या अस्‍वस्‍थ होना पागलपन का लक्षण है.

582
Health Brain
Picture: Pixabay

Last Updated on March 20, 2023 by The Health Master

Mental Health

मानसिक स्वास्थ्य हमारी भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक तंदुरुस्ती को शामिल करता है। यह हमारे सोचने, भावना और कार्य करने के तरीके पर असर डालता है।

यह भी निर्धारित करता है कि हम तनाव को कैसे संभालते हैं, अन्य लोगों से संबंध बनाते हैं और स्वस्थ चुनाव कैसे करते हैं। मानसिक स्वास्थ्य हर जीवन के चरण में महत्वपूर्ण है, बचपन और किशोरावस्था से वयस्कता तक।

Mental Health को ठीक रखने के लिए जरूर अपनाएँ ये 8 habits

Tips For Your Mental Health : हम अपने शारीरिक सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए क्‍या क्‍या नहीं करते. अच्‍छा भोजन (Diet) खाते हैं, वर्कआउट (Workout) करते हैं, डॉक्‍टरों की सलाह लेते हैं और न जानें क्‍या क्‍या करते हैं.

लेकिन क्‍या आपने अपने मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को बेहतर बनाने के लिए कभी कोई प्‍लान बनाया है? निश्चित तौर पर नहीं.

अगर आपका जवाब भी ‘ना’ हीं है तो ऐसे अकेले नहीं हैं आप. हमारे सोसायटी में ऐसे लोगों की भरमार है जो यह सोचते हैं कि मानसिक रूप से बीमार या अस्‍वस्‍थ होना पागलपन का लक्षण है.

Health Brain
Picture: Pixabay

हम आज के लाइफ स्‍टाइल में इतना बिजी हैं और लगातार स्‍ट्रेस से जूझ रहे हैं कि हमारा मेंटल हेल्‍थ लगातार प्रभावित हो रहा है.

इन्‍हीं वजहों से इंसान कई बार जरूरत से ज्‍यादा तनाव में रहने लगता है, डिप्रेशन महसूस करता है, हर वक्‍त मन भारी और भीतर ही भीतर घुटन आदि महसूस करने लगता है जो एक तरह से मानसिक अस्‍वस्‍थता की निशानी है.

ऐसे में अगर हम अपने डेली लाइफस्‍टाइल की कुछ चीजों को बदलें तो इन समस्‍याओं से निजात पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम किन हैबिट्स को अपनी दिनचर्या में शामिल कर हम अपने मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर रख सकते हैं.



1.अपनी बातों को अभिव्‍यक्‍त करें

अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करना बहुत ही जरूरी है. अगर आप अपनी फीलिंग्‍स के बारे में बताते हैं तो यह आपकी कमजोरी नहीं है. दरअसल यह खुद को हेल्‍दी रखने का एक तरीका है.

कुछ लोगों के लिए यह काम आसान नहीं होता और वे आसानी से अपनी बातों को हर किसी के सामने शेयर नहीं कर पाते, ऐसे में आप अपने खास दोस्‍त की मदद लें और अपनी बातों को साझा करें. आप डायरी की मदद भी ले सकते हैं.

2.नींद जरूरी

मेंटल स्‍ट्रेस को दूर करने के लिए भरपूर नींद बहुत जरूरी है. नींद आपके मानसिक स्वास्थ्य पर जबरदस्त प्रभाव डालता है.अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन भी 8 से 10 घंटे की नींद लेने की सलाह देता है.

अगर आप लंबे समय से भरपूर नींद नहीं ले पा रहे हैं तो आप डिप्रेशन के चंगुल में आसानी से फंस सकते हैं. यही नहीं, आप चिड़चिड़ा भी महसूस करेंगे.

3.हेल्‍दी फूड का करें सेवन

आपके मानसिक स्वास्थ्य का गहरा संबंध आपके फूड हैबिट से होता है. अगर आप संतुलित आहार लेते हैं तो आपका ब्रेन बेहतर काम करेगा. यह आपके शारीरिक सेहत को भी दुरुस्‍त रखेगा. 

इसके लिए डेली डायट में फल, सब्जियां, दाल, अनाज, मीट, अंडा और डेयरी आदि शामिल करें.

4.ऐक्टिव लाइफ जिएं

ऐक्टिव शरीर में ऐक्टिव माइंड रहता है. ऐसे में नियमित व्‍यायाम, योगा, वॉकिंग आदि बहुत जरूरी है. आप सुबह की शुरुआत वॉक और योगा से करें. इससे आपको मेंटली आराम मिलेगा और स्‍ट्रेसफ्री महसूस करेंगे.


स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करे


5. काम से लें ब्रेक

तनाव से बचने का एक तरीका है कि आप रोजमर्रा के काम से ब्रेक लें. कहीं घूमने जाएं या घर पर आराम करें. अगर आप वर्क प्‍लेस पर हैं तो 10 से 15 मिनट का ब्रेक लें और खुली हवा में जाएं.

6.हाइड्रेटेड रहें

शरीर में पानी की कमी से भी कई बार दिमाग बेहतर काम नहीं करता और जिस वजह से हम स्‍ट्रेस महसूस करने लगते हैं. ऐसे में खूब लिक्विड का सेवन करें.

आप कोल्‍ड ड्रिंक, कॉफी, चाय या पैक्‍ड डिक्‍स की जगह ताजा फलों का जूस, छाछ, पानी, शिकंजी, नीबू पानी आदि का सेवन करें.

7.दूसरों की मदद करें

खुद को फील गुड कराना चाहते हैं तो जरूरतमंदों की मदद करें. यह आपको मेंटली रिलीफ तो देगा ही, आप खुद पर गर्व भी महसूस करेंगे.

8.खुद को स्‍वीकारें

दुनिया में आपमें कमी निकालने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में खुद की वास्‍तविकता को स्‍वीकारें और खुद से बोलें कि हां मैं जैसा हूं बेहतर हूं. खुद को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करें, ना कि दूसरों को खुश करने के लिए.


Also read:

How Potato chips, Chocolates are harmful for your kidneys: Read

Tomato: टमाटर जूस के ये फायदे – Let’s know

Cannot Focus? Here are 4 possible reasons behind it

Ayurveda medicines: High time to clear these 6 myths

Brain Tonic हैं Omega 3 Fatty Acid: जरूर try करें यें…

Vitamin B 12 के ये हकीकत जरूर जाननी चाहिए: Fact check

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news