Symptoms Of Decreasing Oxygen Level: पूरे देश में C-19 से हाहाकार मचा हुआ है. लोग संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
लेकिन इसके बावजूद कोरोना के नए वेरिएंट से लोग बच नहीं पा रहे. कोरोना के इस नए रूप में मरीजों को वेंटिलेटर से ज्यादा ऑक्सीजन(Oxygen) की जरूरत पड़ रही है.
अस्पतालों में ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ी खपत और अचानक आई कमी के कारण मरीज अस्पताल में पहुंचकर भी दम तोड़ रहे हैं.
ऐसे में जिन मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है उनके लिए खतरा बना हुआ है.
घर पर इलाज कर रहे मरीजों के लिए यह जानना जरूरी है कि शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने के क्या लक्षण हैं और कब उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत है.
ऐसे में यहां बताया जा रहा है ऑक्सीजन कम होने के लक्षण क्या हैं और ऐसा होने पर क्या करें.
1.चेक करते हैं ऑक्सीजन सैचुरेशन
हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि होम क्वारंटीन में इलाज करा रहे मरीजों को अपना ऑक्सीजन सैचुरेशन समय समय पर चेक करते रहना चाहिए.
इसके लिए घर में पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस रखें और हाथ की उंगली पर लगाकर चेक करते रहें. रीडिंग में अगर 94 से ज्यादा लेवल है तो आप खतरे से बाहर हैं.
2.ऑक्सीजन सैचुरेशन 90 या इससे कम हुआ तो मरीज के लिए है खतरा
कोरोना होने पर तेजी से ऑक्सीजन लेवल घटता है. ऐसे में मरीज का SpO2 लेवल 94 से 100 के बीच रहता है तो ये हेल्दी होने का लक्षण है.
लेकिन अगर लेवल 94 से नीचे आ जाए तो ये हाइपोक्सेमिया को ट्रिगर कर सकता है. ऐसा होने पर कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
अगर ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 90 से भी नीचे जाने लगे तो मरीज के लिए यह खतरे की निशानी है. ऐसे में मरीज को तुरंत पास के अस्पताल में एडमिट कराएं.
Oxygen के बारे में अन्य आर्टिकल पढने के लिए, यहाँ क्लिक करें
3.ऑक्सीजन लेवल 91 से 94 के बीच हो तो पहले क्या करें
अगर पेशेंट का ऑक्सीजन लेवल 91 से 94 के बीच है तो उसे घर पर प्रोनिंग एक्सरसाइज कराएं या प्रोनिंग पोजीशन में लिटाएं और तेज सांस लेने बोलें.
इसकी जानकारी आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी. इसकी मदद से शरीर में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने में मदद मिलती है.
स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य आर्टिकल पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
4.चेहरे का रंग गहरा होना
शरीर में अगर ऑक्सीजन की कमी होती है तो चेहरे का रंग नीला पड़ने लगता है और होठों पर भी नीलापन आ जाता है. इसे स्यानोसिस होने का लक्षण माना जाता है.
दरअलस हेल्दी ऑक्सीजेनेटेड ब्लड की वजह से हमारी स्किन लाल या गुलाबी ग्लो करती है लेकिन जब शरीर में ऑक्सीजन कम होने लगता है तो ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं.
5.सांस लेने में तकलीफ
ऑक्सीजन लेवल कम होने से कोरोना मरीजों को सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, सीने में दबाव, लगातार खांसी, बेचैनी और तेज सिरदर्द देखने को मिलता है.
ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती हो जाएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
Also read:
Diet में शामिल करें ये चीजें, Oxygen और Immunity रिकवरी होगी Fast
Oxygen cylinder को ज्यादा दिनों तक चलाने के लिए: Keep this in mind
Prone Position: ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए उल्टा लेटना कितना फायदेमंद, जानें Experts की…
Pulse Oximeter: क्या है पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस: Let’s know
Immunity Booster Milk: इन्हें दूध में मिलाकर पिएं, तेजी से बढ़ेगी Immunity
Virus से बचाव के लिए हरियाणा आयुष विभाग ने बनाया Immunity Booster
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: