Must read – ये लक्षण हैं तो शरीर में हैं खून की कमी: ये हैं Remedy

. इसकी वजह शरीर में आयरन (Iron) की कमी को माना जाता है.

298
Brain Stress Health Woman people
Picture: Pixabay

Last Updated on May 30, 2023 by The Health Master

Must read – ये लक्षण हैं तो शरीर में हैं खून की कमी: ये हैं Remedy

जब शरीर में लाल रक्‍त कण सामान्‍य की तुलना में कम हो जाते हैं  तो शरीर में खून की कमी होने लगती है. इसे एनिमिया (Anemia) की समस्‍या कहा जाता है. 

हेल्‍थलाइन के मुताबिक, शरीर में खून की कमी होने पर चक्‍कर आना, कमजोरी, बेहोशी आदि समस्‍याएं होने लगती है. अगर सही समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. इसकी वजह शरीर में आयरन (Iron) की कमी को माना जाता है.

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया में करीब 80 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो आयरन की कमी से जूझ रहे हैं जबकि इनमें से 30 प्रतिशत लोग एनिमिया के शिकार हैं.

Sleep Health
Picture: Pixabay

खून की कमी के ये हैं लक्षण

कमजोरी होना.
-चक्‍कर आना.
-सांस में दिक्‍कत.
-सिर में दर्द.
-ध‍मनियों का तेज चलना.
-हाथ पैर हर वक्‍त ठंडा रहना.

इन 4 चीजों को करें भोजन में शामिल 

1.किशमिश का प्रयोग

खून की कमी को दूर करने के लिए आप 4 से 5 किशमिश को गुनगुने पानी में अच्छे से धो लें और इसके बाद पीने लायक दूध में डालकर इन्हें उबाल लें. गुनगुना होने पर इसका सेवन करें. अधिक फायदा चाहिए तो दिन में दो बार इसका सेवन करें. किशमिश हमारे शरीर में खून बनने में मदद करता है और कमजोरी को दूर करता है.

2.पालक का प्रयोग

पालक में आयरन भरपूर मात्रा होती है जो शरीर में खून की कमी को दूर करने में काफी फायदेमंद है. पालक की सब्जी या साग के रूप में पालक का सेवन कर सकते हैं. इसे उबालकर सूप भी पी सकते हैं.

3.टमाटर का प्रयोग

शरीर में खून की कमी को ठीक करने में टमाटर बहुत काम की चीज है.आप इसे सलाद के रूप में या सब्‍जी और सूप के रूप में रोजाना जरूर सेवन करें.

4.केला का प्रयोग

केला में भरपूर मात्रा में आयरन और पोटेशियम होता है जिसके सेवन से शरीर में खून तेजी से बनता है और एनिमिया की शिकायत दूर होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. The Health Master इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news