Thyroid Symptoms: अगर हो रही हैं ये problems तो तुरंत कराएँ Thyroid test

दरअसल, थायरॉइड एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो गर्दन के आगे के हिस्से में होती है

295
Stethoscope Doctor
Picture: Pixabay

Last Updated on August 12, 2023 by The Health Master

अगर हो रही हैं ये problems तो तुरंत कराएँ Thyroid test

Know Symptoms of Thyroid: अगर आपको दिन-ब-दिन थकान ज्यादा महसूस होने लगी है या ब्रेन फॉग (Brain fog), वजन बढ़ना, ठंड लगना या बालों के झड़ने जैसी समस्या हो रही है तो आपको अपना थायरॉइड टेस्ट करा लेना चाहिए.

इसके विपरीत अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आने लगा है और घबराहट होती है तो आपको बता दें कि हो सकता है यह सब आपकी थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid Gland) की वजह से हो रहा हो.

बता दें कि शरीर और दिमाग को रेगुलेट करने वाला ये थायरॉइड ग्लैंड असंतुलित भी हो जाता है, जिसकी वजह से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. 

वेब एमडी वेबसाइट के मुताबिक जानते हैं कि शरीर में इसका काम क्या है, क्या है इससे जुड़ी समस्याएं और उनके लक्षण

शरीर में थायरॉइड ग्रंथि का क्या काम है?

सबसे पहले जान लीजिए थायरॉइड ग्रंथि क्या है. दरअसल, थायरॉइड एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है जो गर्दन के आगे के हिस्से में होती है.

यह ग्लैंड हार्मोन पैदा करता है जो आपके मेटाबोलिज्म (Metabolism) की गति को नियंत्रित करता है.

जानकारी के लिए बता दें कि मेटाबोलिज्म वह प्रणाली है जो शरीर को ऊर्जा का उपयोग करने में मदद करती है.

थायरॉइड डिसऑर्डर्स (Thyroid Disorders) थायरॉइड हार्मोन (Thyroid hormone) के प्रोडक्शन को बाधित कर मेटाबोलिज्म को धीमा या संशोधित कर सकते हैं.

जब हार्मोन का स्तर बहुत कम या बहुत अधिक हो जाता है, तो शरीर में कई तरह लक्षण दिखाई देने लगते हैं. आइए, जानते हैं क्या हैं ये लक्षण

Laboratory
Picture: Pixabay

वजन बढ़ना या कम होना

वजन में एक अस्पष्ट परिवर्तन थायरॉइड डिसऑर्डर के सबसे आम लक्षणों में से एक है. वजन बढ़ना थायरॉइड हार्मोन के नीचे गिरते स्तर का संकेत दे सकता है, जिसे हाइपोथायरॉइडिज्म (Hypothyroidism) कहा जाता है.

वहीं अगर थायरॉइड शरीर की आवश्यकता से अधिक हार्मोन का उत्पादन करता है, तो अप्रत्याशित रूप से शरीर का वजन कम होने लगता है और इसे हाइपरथायरॉइडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है.

जानकारी के लिए बता दें कि हाइपोथायरॉइडिज्म एक आम विकार है.

गर्दन में सूजन

गर्दन में सूजन इस बात का संकेत है कि थायरॉइड में कुछ गड़बड़ हो सकती है.

आपको बता दें कि गोइटर (Goiter) हाइपोथायरॉइडिज्म या हाइपरथायरॉइडिज्म के साथ हो सकता है.

कभी-कभी गर्दन में सूजन थायरॉइड कैंसर या नोड्यूल, गांठ जो थायरॉइड के अंदर बढ़ती है, उसके कारण हो सकती है. हालांकि, यह थायरॉइड के अलावा किसी कारण से भी हो सकती है.

हृदय गति में परिवर्तन

थायरॉइड हार्मोन शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित करते हैं और यह प्रभावित कर सकते हैं कि हृदय कितनी जल्दी धड़कता है.

हाइपोथायरॉइडिज्म वाले लोगों की हृदय गति सामान्य से धीमी होती है.

वहीं हाइपरथायरॉइडिज्म के कारण हृदय की गति तेज हो सकती है. यह बढ़े हुए रक्तचाप, पाउंडिंग हार्ट या पालपिटेशन (Pounding heart and palpitation) को भी ट्रिगर कर सकता है.

एनर्जी और मूड में बदलाव

थायराइड विकार आपके ऊर्जा स्तर और मनोदशा पर बहुत प्रभाव डाल सकते हैं.

आपको बता दें कि हाइपोथायरॉइडिज्म लोगों को थका हुआ, सुस्त और उदास महसूस कराता है.

वहीं हाइपरथायरॉइडिज्म चिंता, नींद न आने की समस्या, बेचैनी और चिड़चिड़ापन पैदा कर सकता है.

बालों का झड़ना

बालों का झड़ना एक और संकेत है कि थायरॉइड हार्मोन संतुलन से बाहर हो सकते हैं.

हाइपोथायरॉइडिज्म और हाइपरथायरॉइडिज्म दोनों ही बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं.

ज्यादातर मामलों में, थायरॉइड विकार का इलाज होने के बाद बाल वापस उगने लगते हैं.

बहुत ठंडा या गर्म महसूस करना

थायरॉइड विकार शरीर के तापमान को नियंत्रित करने की क्षमता को बाधित कर सकते हैं.

हाइपोथायरॉइडिज्म वाले लोगों को सामान्य से अधिक ठंड लग सकती है.

वहीं जानकारी के मुताबिक हाइपरथायरॉइडिज्म का विपरीत प्रभाव पड़ता है, जिससे अत्यधिक पसीना आता है और गर्मी से परहेज होने लगता है.

हाइपोथायरॉइडिज्म के अन्य लक्षण

-रूखी त्वचा
-ब्रिटल और खुरदुरे नाखून
-हाथों में सुन्नता या झुनझुनाहट
-कब्ज
-असामान्य मासिक धर्म

हाइपरथायरॉइडिज्म के अन्य लक्षण

-मांसपेशियों में कमजोरी या हाथ कांपना
-दस्त
-अनियमित मासिक धर्म

अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो आप अपना थायरॉइड टेस्ट करा लें और डॉक्टर से संपर्क करें.

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news