Symptom दिखने से पहले कोरोना का पता लगाएगी Smart watch: Study

साइंटिस्टों का दावा है कि इस ऐप से 80 प्रतिशत यूजर्स में कोरोना संक्रमण का टेस्ट से पहले पता लगाया जा सका है.

426
Smart watch
Picture: Pixabay

Last Updated on December 7, 2021 by The Health Master

Symptom दिखने से पहले कोरोना का पता लगाएगी Smart watch

आजकल के लाइफस्टाइल में जो लोग भी अपनी सेहत को लेकर जरा भी सतर्क हैं, वे जरूर ही स्मार्टवॉच (Smart watch) या फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker) का यूज करते होंगे.

ये गैजेट आपको ये बताते हैं कि आप अभी तक कितने कदम चले हैं, आपने कितनी देर तक नींद ली या सुबह की एक्सरसाइज के वक्त आपकी हार्ट रेट क्या थी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब इन्ही जानकारियों के आधार पर आपको ये भी पता चल सकता है कि आप कोरोना संक्रमित हैं या नहीं, वो भी लक्षण नजर आने से पहले? जी हां, ऐसा संभव है. ये सारी जानकारी आपको अपनी स्मार्टवॉच से ही पता चल सकती है. 

अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के साइंटिस्टों ने कोरोना का समय से पहले पता लगाने के लिए एक मोबाइल ऐप माईपीएचडी (app myPhD) तैयार किया है, जो स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर के डेटा से आपको समय रहते कोरोना होने की जानकारी देगा.

साइंटिस्टों का दावा है कि इस ऐप से 80 प्रतिशत यूजर्स में कोरोना संक्रमण का टेस्ट से पहले पता लगाया जा सका है. इस स्टडी के निष्कर्षों को मेडिकल जर्नल नेचर मेडिसिन (Nature Medicine) में प्रकाशित किया गया है. 

कैसे हुई स्टडी

रिसर्चर्स ने इस स्टडी के लिए 18 से 80 साल के 3300 वयस्कों के एंड्रायड या एप्पल डिवाइस (Android or Apple device) में ये ऐप इंस्टाल किया.

ऐप ने वयस्कों के पास पहले से मौजूद कलाई पर पहने हुए डिवाइस (wearables device) यानी स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रेकर से डेटा इकट्ठा किया और इसे एक सुरक्षित क्लाउड सर्वर (cloud server) पर भेज दिया.

अब रिसर्सर्च इस क्लाउड सर्वर पर डेटा का एनालिसिस कर सकते थे.

फिटबिट (Fitbit), एप्पल वॉच (Apple Watch), गार्मिन डिवाइस (Garmin Devices) और अन्य गैजेट्स में इस ऐप का इस्तेमाल किया गया. 

साइंटिस्टों ने प्रतिभागियों के कदमों की संख्या, हार्ट रेट और नींद के पैटर्न में बदलाव देखने के लिए एक एल्गोरिदम (Algorithm) का यूज किया. अपेक्षा से अलग बदलाव का पता लगाने पर एल्गोरिदम अलर्ट भेजता है.

हार्ट रेट का डेटा

इस स्टडी में हार्ट रेट में आने वाले बदलावों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है कि कैसे किसी व्यक्ति के इम्यून सिस्टम (Immune System) और हार्ट बीट (Heart Beat) एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

कोरोना से संक्रमित यूजर की धड़कन में बदलाव कम देखने को मिलता है, जबकि कोरोना निगेटिव यूजर्स के दिल की धड़कन में बदलाव देखने को मिलता है.

हार्ट स्पीड में ज्यादा परिवर्तनशीलता इस ओर इशारा करती है कि यूजर का नवर्स सिस्टम (Nervous System) काफी एक्टिव है. यह तनाव का सामना करने में ज्यादा प्रभावी हो सकता है.

तीन दिन पहले अलर्ट

इस स्टडी के दौरान, नवंबर 2020 से जुलाई 2021 तक 2155 से ज्यादा यूजर्स को रोजाना रीयल-टाइम अलर्ट मिले. साथ ही 2117 प्रतिभागियों ने कम से कम एक सर्वे पूरा किया.

इनमें से उन 278 लोगों में से, जिन्हें संक्रमित होने का अलर्ट मिला इनमें से 84 प्रतिभागियों ने फिटबिट या एप्पल की वॉच पहनी हुई थी.

इनमें से 60 लोगों को संक्रमण की संभावना का सुझाव देते हुए अलर्ट मिले. इन स्मार्टवॉच के जरिए इन लोगों में लक्षण विकसित होने से 3 दिन पहले एक असामान्य रीडिंग का पता लगाया गया.

Omicron in India: ओमीक्रोन से बचने के ल‍िए ये एहतियात बरतें:…

Omicron के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है Covaxin: ICMR

Study: इन Blood Group वालों को जल्दी चपेट में लेता है Corona

Essential Oil: ये है फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके: Must…

WHO ने ये सलाह दी है कोरोना के Omicron variant से…

Body Detoxification: 5 Tricks बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए: Must…

Customer’s Right during visit at Medical Store / Pharmacy

Heart attack: सर्दी में क्यों बढ़ते हैं हार्ट अटैक के मामले: Expert

Aspirin से कैसे और कितना है Heart Failure का खतरा: read…

7 Tips for Handling & Storage of Skincare products

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news