दवाई का स्टॉक और बिल नहीं मिले सुचारु

Proper sale purchase records of medicines not found in the medical store

544
Medical Store Pharmacy Medicine Pharmacist
Picture: Pixabay

उत्तरकाशी : कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को ²ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद मुख्यालय में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। वहीं पुरोला एसडीएम मनीष कुमार ने भी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर बिल और स्टॉक की जानकारी ली।

जिला मुख्यालय में निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी मेडिकल स्टोरों को पूर्व में निर्देशित किया था कि बिना दवाई पर्ची एसआइआरआइ व आइएलआइ से संबंधित व कोरोना संदिग्ध पॉजिटिव व्यक्तियों को दवाई न दें। इसी क्रम में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में कप सीरप, एजोथ्रिमाइसीन, एन्टीबायोटिक आदि दवाई का स्टॉक व बिल सुचारू रूप से नहीं पाया गया।

दवाई का स्टॉक और बिल नहीं मिले सुचारु

येँ भी पढ़ें  : कैमिस्ट शॉप पर रेड, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद

इस पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएमओ व जनपद के भी एसडीएम प्रभारी चिकित्साधिकारियों को साथ में लेकर मेडिकल स्टोर में दवाईयों के स्टॉक की जांच करें।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.