वाहनों के First aid box में येँ दो दवाएं रखना अनिवार्य

These two medicines are mandatory to keep in first aid box in the vehicle

1519
Medicine First aid
Picture: Pixabay

Last Updated on February 21, 2023 by The Health Master

वाहनों के First aid box में येँ दो दवाएं रखना अनिवार्य

केंद्र सरकार दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्राथमिक उपचार बॉक्स में दो दवाएं रखना अनिवार्य करने जा रही है।

इसमें एक खून रोकने वाली जेल (ठोस चिपचिपा घोल) और शरीर में कटे स्थान पर लगाने वाली क्रीम (सेंट्रीमाइड-बीपी) है। इससे अधिक खून बहने के कारण लोगों की जान नहीं जाएगी।

इसके अलावा बॉक्स में जरूरी जीवन रक्षक दवाएं, पट्टी और एंटीसेप्टिक आदि होना चाहिए। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को हितधारकों से सुझाव-आपत्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके तीस दिन बाद इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कुछ कार कंपनियां उपभोक्ता को प्राथमिक उपचार की सामग्री मुफ्त में देती हैं।

लेकिन इसमें सामान्य बीटाडिन, लोशन व पट्टी होती है। सड़क हादसों में घायलों के शरीर से खून के बहाव को रोकने में यह दवाइयां कारगर नहीं होती हैं। अधिक खून बहने के कारण लोगों की मौत हो जाती है।

येँ भी पढ़ें  : प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलों से भरी कार जब्त

अब नियमानुसार प्राथमिक उपचार बॉक्स में पट्टी, कैंची, एंटीसेप्टिक, दर्द निवारक टेबलेट व अन्य जीवन रक्षक दवाइयां रखनी होंगी। अधिकारी ने बताया कि कार निर्माता कंपनियों के लिए यह सामग्री मुफ्त में देना अनिवार्य होगा।

कमोबेश यह नियम दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी, व्यावसायिक वाहनों पर भी लागू होगा।

दुर्घटना के तुरंत बाद उपचार मिले तो बचने की संभावना ज्यादा

सड़क परिवहन क्षेत्र के विशेषज्ञ अनिल छिकारा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सड़क हादसे में घायलों की जान बचाई जा सकेगी।

दुर्घटना का पहला एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है। इस दौरान प्राथमिक उपचार मिलने से घायल के बचने की उम्मीद अधिक हो जाती है।

सरकार ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को नई मोटरसाइकिल- स्कूटर खरीदने पर बीआईएस मार्क के दो हेलमेट मुफ्त देने का प्रावधान किया था।

लेकिन कई बार लोग हेलमेट लेने के बजाए डीलर से उतने पैसे कम करा लेते हैं। जबकि देश में डेढ़ लाख हादसों में 27 फीसदी दो पाहिया चालक सवार हैं।

For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:

YouTube Icon

For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:

YouTube Icon
Telegram
WhatsApp
Facebook
LinkedIn
YouTube Icon
Google-news