अवैध क्लीनिक पर छापा, बिना लेबल के सिरप-दवाएं बरामद

795
Police Arrest
Picture: Pixabay

Last Updated on December 17, 2019 by The Health Master

धार (मप्र)। क्षेत्र में दो मंजिला अवैध क्लीनिक पर रेड कर गर्भपात, स्टेरॉइड सहित भारी मात्रा में फर्जी दवाइयां व जानलेवा इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर महेश को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी पिछले 25 सालों से बिना किसी चिकित्सा डिग्री के अवैध रूप से क्लीनिक चला रहा था। वह प्रति मरीज 250 रुपए फीस लेता था। उसकी रोजाना की ओपीडी करीब 250 मरीज थी। पुलिस के अनुसार फर्जी डॉक्टर महेश पर 420 की धारा, मप्र राजोपचार परिचर्या अधिनियम, मेडिकल कांउसिल एक्ट, एलोपैथिक ड्रग्स रखने के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसमें 5 साल की जेल और 50 हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। टीम में डॉ. अशोक पटेल डीएचओ, डॉ. जेपीएस ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. एसके सरल, आयुष अधिकारी रमेश मुवेल, जिला टीकाकरण अधिकारी नरेंद्र पवैया, सामान्य शाखा प्रभारी जगदीश शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र जैन