Last Updated on January 16, 2022 by The Health Master
3rd लहर के लिए दवाओं की सूचि जारी, उम्र के अनुसार ऐसे दें dose
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। कोविड की तीसरी लहर के लिए गठित तकनीकी समिति ने कोरोना मरीजों के इलाज की दवाएं तय की दी हैं।
समिति की सिफारिश पर तय दवाओं की एक करोड़ किट घर-घर मुफ्त में भेजी जाएंगी।
हल्के व बिना लक्षण वाले होम आइसोलेशन यानि घर पर अपना इलाज करा रहे मरीजों को ही उम्र के अनुसार मेडिसिन किट दी जाएगी। गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि नई गाइड लाइन के अनुसार मेडिकल किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं। तीसरी लहर के लिए तय की गईं दवाएं ही दूसरी लहर में भी दी गईं थी।
अब वयस्कों के साथ-साथ तीसरी लहर में बच्चों व किशोरों के भी बड़ी संख्या में संक्रमित होने के कारण उनके लिए भी दवाओं की डोज तय कर मेडिकल किट दी गई है।
दवा के साथ-साथ दिन में तीन से चार बार पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सैचुरेशन लेवल जरूर जांचें। यह 94 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए।
12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली दवा (पांच दिन) :
- पैरासिटामोल 650 या 500 मिलीग्राम दिन में तीन बार,
- आइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम एक गोली रात में (गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को छोड़कर),
- एजिथ्रोमायसिन 500 मिलीग्राम दिन में एक बार और सात दिनों तक
- दिन में एक बार भोजन के उपरांत विटामिन सी की एक गोली,
- विटामिन डी3 60 हजार यूनिट सप्ताह में एक बार दूध या पानी के साथ तीन सप्ताह तक दी जानी है।
- इसके अलावा योग, गुनगुना पानी लेने की सलाह दी गई है।
छह वर्ष से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए दवा :
छह वर्ष से 12 वर्ष की उम्र के बच्चों को जो दवाएं दी जाएंगी उनमें
- पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम आधी गोली दिन में तीन बार बुखार आने पर,
- मल्टी विटामिन एक गोली दिन में एक बार रात को सोने से पहले,
- आइवरमेक्टिन छह मिलीग्राम एक गोली रात को खाना खाने के एक घंटा पहले,
- ओआरएस पैकेट दस्त होने पर एक लीटर पानी में देना है।
एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए दवा :
एक से दो वर्ष के बच्चों के लिए
- पैरासिटामोल सीरप पांच मिलीग्राम,
- दो से तीन वर्ष के लिए 10 मिलीग्राम और
- तीन से पांच वर्ष के लिए 10 मिलीग्राम छह घंटे के अंतराल पर देना है।
- मल्टी विटामिन सीरप एक से दो वर्ष के बच्चों के 2.5 मिली एक बार,
- दो से तीन वर्ष के लिए 2.5 मिली दो बार,
- तीन से पांच साल को 2.5 मिली दो बार देना है।
- दस्त होने पर ओआरएस घोल देना है।
नवजात शिशु से लेकर 12 माह तक के बच्चों के लिए दवा :
नवजात शिशु से 12 माह के शिशुओं को
- पैरासिटामोल 0.5 मिली एक दिन में तीन बार,
- तीन से छह माह के शिशु को एक मिली दिन में तीन बार,
- सात से 12 माह के शिशु को एक मिली दिन में चार बार देना है।
- शून्य से छह माह तक के शिशु को मल्टी विटामिन ड्राप नहीं देनी है,
- जबकि सात से 12 माह के शिशु को 0.5 मिली एक बार दी जा सकती है।
अस्वीकरण: : यदि आप, आपका बच्चा या कोई करीबी ऐसी किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहा है, जिसके बारे में यहां बताया गया है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। यहां पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार के लिए बिना विशेषज्ञ की सलाह के ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको होने वाले किसी भी तरह से संभावित नुकसान के लिए The Health Master जिम्मेदार नहीं होगा।
Heart health: Tips for keeping your heart healthy
Postman आपके घर तक पहुंचाएगा दवाएं: read details
Vaccine की दोनों डोज के बाद, Booster dose क्यों जरूरी है, कब लगेगी ?: Must know
Should You Give Kids Medicine for Coughs and Colds?
Omicron से बचाव के लिए इन guidelines का पालन सख्ती से करें: Must follow
Serious बीमारियों से बचने के लिए किस age में कराएं कौन सा test: Expert
Vitamin K की कमी के ये लक्षण आपको जरूर जानने चाहिए: Important
Pain Killer: नए प्रकार की दर्द निवारक दवाएं बनाने की तैयारी, होंगी काफी safe: Study
Oil cleansers: Everything you need to know about this innovation
Corona, Omicron के बाद अब आया Florona, क्या हैं इसके लक्षण:…
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: