Last Updated on April 11, 2022 by The Health Master
Blood test से अब लगेगा अगले 4 साल में होने वाले स्ट्रोक और हार्ट अटैक का अनुमान
आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में इंसान अपनी सेहत को लेकर कितना सर्तक है ये तो लगातार बढ़ती हार्ट डिजीज, बीपी और डायबिटीज के मरीजों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है.
लोगों का अनियमित खानपान और नॉन एक्टिव लाइफस्टाइल इसकी बड़ी वजह माना जाता है. ऐसे दौर में किसी को भी दिल का दौरा (Heart Attack) कब पड़ जाए पता नहीं चल सकता.
कई बार ऐसा भी होता है कि समय पर इलाज ना मिलने पर इंसान को जान तक गंवानी पड़ जाती है.
द् गार्डियन (The Guardian) में छपी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोलोराडो के बोल्डर स्थित बायोटेक्नॉलॉजी कंपनी सोमालॉजिक (SomaLogic) रिसर्चर्स ने एक ऐसी सटीक तकनीक विकसित की है, जिससे समय रहते इसका पता लगाया जा सकता है.
रिसर्चर्स ने ऐसा ब्लड टेस्ट विकसित किया है, जिससे अगले चार साल में किसी को हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर होने का सटीक अनुमान लगयाा जा सकता है.
इतनी ही नहीं इस टेस्ट से ये भी पता लगाया जा सकेगा कि इनमें से किसी एक स्थिति से मौत का खतरा है या नहीं.विज्ञापन
मिलेगी इलाज की सही जानकारी
रिसर्चर्स ने बताया कि ये टेस्ट ब्लड में प्रोटीन की मात्रा पर निर्भर करता है. इससे बीमारियों के बारे में सटीक अनुमान लगयाा जा सकता है.
इससे डॉक्टरों को ये निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि क्या मरीज की मौजूदा दवाएं काम कर रही हैं या नहीं. साथी ये भी पता चलेगा कि क्या मरीज को और एडिश्नल दवा देने की जरूरत या नहीं.
कैसे हुई स्टडी
इस स्टडी को लीड करने वाले डॉ स्टीफन विलियम्स (Dr Stephen Williams) ने बताया कि उनकी टीम ने 22 हजार 849 लोगों के ब्लड प्लाज्मा (Blood Plasma) के सैंपल में 5 हजार प्रोटीन का विश्लेषण करने के लिए मशीन लर्निंग का यूज किया गया.
इस दौरान 27 प्रोटीनों की पहचान की गई. इस टेस्ट का इस्तेमाल अमेरिका में पहले से ही किया जा रहा है. जल्द ही और देशों में इसका यूज शुरू होगा.
क्या कहते हैं जानकार
किंग्स कॉलेज लंदन में ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन कार्डियोवैस्कुलर प्रोटिओमिक्स के प्रोफेसर मैनुअल मायरे (Prof Manuel Mayr) का कहना है कि प्रोटीन हमारे शरीर का अहम हिस्सा होते हैं.
जेनेटिक टेस्ट से कुछ बीमारियों के जोखिम का पता चल सकता है, वहीं प्रोटीन विश्लेषण से किसी भी समय किसी अंग टिशूज और सेल्स के बारे में पता लगाया जा सकेगा.
6 सबसे कॉमन ‘Eating Disorders’, जानिए क्या हैं इनके लक्षण: Lets know
Salt Intake: डाइट में नमक का सेवन कम करने से शरीर को होंगे ये 7 महतवपूर्ण Benefits
Govt to soon come out with a ‘Good Food’ guide
Inhaler using tips for treating Asthma, other Respiratory problems
New Technique: इस नई तकनीक से मांसपेशियों और नसों के दर्द में मिलेगा तुरंत आराम: Must read
Skin Allergy: स्किन एलर्जी की जांच और इलाज का तरीका हुआ आसान: Study
Side effects: डॉक्टर से बिना सलाह न करें इन दवाओं का सेवन, हो सकते है ये बड़े नुकसान: very important
Coffee could benefit heart, help you live longer: Study
Healthy Drinks: सोडा से बेहतर हैं ये 5 तरह के हेल्दीड्रिंक्स: Must try
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon:
For informative videos by The Health Master, click on the below YouTube icon:
For informative videos on Medical Store / Pharmacy, click on the below YouTube icon:
For informative videos on the news regarding Pharma / Medical Devices / Cosmetics / Homoeopathy etc., click on the below YouTube icon:
For informative videos on consumer awareness, click on the below YouTube icon: