प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रही युवती गिरफ्तार

Woman held selling intoxicating injections

785
Medicine Injection Vial Syringe
Picture: Pixabay

प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रही युवती गिरफ्तार

रुद्रपुर (उत्तरांचल )। पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचते एक युवती को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ा झील के पास एक युवती नशीले इंजेक्शन बेच रही है।

सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी, रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल, एसआई होशियार सिंह महिला कांस्टेबलों को साथ लेकर खेड़ा पहुंचे।

येँ भी पढ़ें : दवा तस्कर गिरोह पकड़ा, 7 लाख टेबलेट-इंजेक्शन जब्त

जहां पुलिस को देख एक युवती भागने लगी। इस पर महिला पुलिस कर्मियों ने उसको पीछा कर पकड़ लिया।

तलाशी में उसके पास से 331 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम खेड़ा निवासी शहनाज अंसारी पुत्री अहमद हुसैन बताया।

पता चला कि यह युवती चार-पांच माह से नशीले इंजेक्शन बेचने का धंधा कर रही है। एसपी क्राइम प्रमोद कुमार के अनुसार पूछताछ में युवती ने बताया कि नशीले इंजेक्शन वह मोहल्ले के ही एक युवक से खरीदती थी।

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।