प्रतिबंधित टेबलेट्स व कैप्सूल के साथ तीन सप्लायर गिरफ्तार

432
Medicine
Picture: Pixabay

Last Updated on December 17, 2019 by The Health Master

होशियारपुर (पंजाब)। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित टेबलेट्स व कैप्सूल्स के साथ दम्पति सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से अब तक कुल 29575 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल्स बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। डीएसपी (सिटी) जगदीश राज अत्री ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार को रोककर उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से भी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल्स बरामद हुए। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी गांव ढैहपुर व गुरविन्द्र सिंह निवासी फिल्लौर व हाल निवासी फोकल प्वाइंट होशियारपुर के तौर पर हुई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने गुरविन्द्र सिंह की पत्नी कुलजीत कौर के पास से भी प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल्स बरामद होने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अत्री ने बताया कि एसएसपी गौरव गर्ग के दिशानिर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत जिले में नशे का नेटवर्क तोडऩे की दिशा में बड़ी तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में गिरफ्तार आरोपी गुरविन्द्र सिंह के पास से 20675, मनप्रीत सिंह के पास से 600 और कुलजीत कौर के पास से 2300 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल्स के अलावा 2300 रुपए की नगदी भी बरामद की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी इन नशीली दवाओं को आगे सप्लायर को सौंपने जा रहे थे।