दवाओं की बेहतर निगरानी व्यवस्था के लिए सुगम पोर्टल

Sugam portal for the medicines and other equipment

1187
Sugam Portal

नई दिल्ली। देश में दवाओं व मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता मेंं सुधार के लिए बेहतर निगरानी व्यवस्था की जाएगी।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) सुगम पोर्टल विकसित करेगा, जिसमें देश में उपलब्ध सभी दवाओं की सूची होगी और उनके विनिर्माताओं व लाइसेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इससे भारत में दवाओं की आपूर्ति शृंखला के बारे में जानना आसान होगा।

भारत के औषधि महानियंत्रक वीजी सोमानी ने कहा कि सरकार ने पहले ही परियोजना के लिए 1,850 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसमें दवा व मेडिकल उपकरणों की गुणवत्ता व्यवस्था पर नजर रखने पर जोर होगा।

VG Somani DCGI
Dr. VG Somani, DCGI

उन्होंने कहा कि इस राशि का बड़ा हिस्सा सुगम पोर्टल को विकसित करने में लगाया जाएगा, जो सीडीएससीओ का ई-गवर्नेंस सॉल्यूशन है।

इस पोर्टल पर विनिर्माता अपनी हर दवा के आंकड़े, उनकी खुराक आदि का उल्लेख करेंगे।

येँ भी पढ़ें  : पैथ लैब के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, जांच दर भी होगी तय