FDA हरियाणा ने अवैध सेनेटाइजर निर्माता दबोचा, सारा स्टॉक सील

Illegal factory of sanitizer raided, all stock including machinery sealed by FDA Haryana

1868
Cosmetics Hand sanitizer

गुरुग्राम। मौका मिलना चाहिए धनकुबेर बनने का कौन नहीं दौड़ लगाता। इन दिनों पूरे देश में सेनेटाइजर व मॉस्क को लेकर हाय-तौबा मची हुई है कि कहीं से मास्क और सेनेटाइजर मिल जाए। बेचने वाले इस मौके को भुनाने के लिए भले ही उपयोग में लाए जा चुके मास्क ही उपलब्ध करवाएं, खरीददार मिल जाएंगे।

सेनेटाइजर कौन बना रहा है, ठीक है या गलत कोई फर्क नहीं पड़ता परन्तु FDA हरियाणा के अधिकारी चौकन्ना है इसीलिए गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लाट नंबर 18 में अवैध रूप से चल रहे सेनेटाइजर निर्माण का भंडाफोड़ हो ही गया।

येँ भी पढ़ें  : FDA हरियाणा: दो मेडिकल स्टोर सील

ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर अमनदीप, दिनेश राणा, सीनियर ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर रिपन मेहता की टीम ने सुबह मिली जानकारी के आधार पर दबिश दी तो पाया कि 300 एमएल व 500 एमएल की दो अलग-अलग पेकिंग वाली करीब 4000 बोतलें व खाली बोतलें, लेवल, सीलिंग मैटीरियल सहित फिलिंग मशीन भी कब्जे में ली।

रिपन मेहता ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना वाइरस से जूझ रहा है वह कुछ लोग मोके का फाइदा उठाने कि फिराक मे है । विभाग अवैध सेनेटाइजर का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगा ।