नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार टेलीफोनिक सर्वे (Telephonic Survey) कराने जा रही है. इसके तहत आपके मोबाइल पर 1921 पर कॉल कर कोरोना के लक्षण (Coronavirus symptoms) के बारे में पूछा जाएगा. ये कॉल अगले कुछ दिनों में किए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
मांगी जाएगी ये जानकारी
सरकार की तरफ से 1921 से कॉल के आने के बाद आपसे आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाएगी. इसके बाद आपका नाम और पता भी पूछा जाएगा. इसके अलावा आपसे आपके विदेश यात्रा के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही ये भी पूछा जा सकता है कि क्या आपके परिवार या फिर कोई रिश्तेदार कोरोना का शिकार तो नहीं हुआ. जानकारी जमा करने के बाद कोरोना से लड़ने में सरकार को मदद मिलेगी.
येँ भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत की छह दवा कंपनियां
लगातार बढ़ रहा है मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की संख्या 19 हज़ार को पार कर गई है. जबकि अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 50 मरीजों की मौत हुई है. अब तक हुई कुल 603 मौतों में सबसे अधिक 232 महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 77, मध्य प्रदेश में 76, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मृतकों की संख्या 20 है.