मेडिकल स्टोर पर रेड, बिना बिल के नशीली दवाइयां मिली

Intoxicants medicines recovered from a medical store during raid

890
Medicine
Picture: Pixabay

शहजादपुर। कुछ दिन पूर्व शेर सिंह निवासी छज्जू माजरा को प्रतिबंधित लोमोटिल माइक्रोटेल दवाइयों के साथ में पकड़ा गया था। उसकी शिनाख्त पर आज ड्रग्स कन्ट्रोल ऑफिसर परवीन कुमार ने शहजादपुर स्थित एक दवा विक्रेता की दुकान पर दबिश दी

वहां से शेर सिंह से बरामद हुई लोमोटिल, माइक्रोटिल तो नही मिली लेकिन नीले रंग के खुले कैप्सूल जिन पर स्क्करूक्कक्र॥ अंकित, डाइसल्फिराम गोली मिली। दवा विक्रेता इन दोनों के खरीद के बिल नहीं दिखा पाया। पेट्रिल 0.25 एमजी भी मिली, जिसका बिल मोके पर प्रस्तुत कर दिया।

येँ भी पढ़ें  : दिल्ली में हैंड सैनिटाइजर बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी

डाइसल्फिराम तथा लूज़ नीले कैप्सूलों के सैम्पल भर कर जांच हेतु भेज दिए गए हैं। डीसीओ परवीन कुमार ने बताया कि पकड़ी गई दवाइयां प्रतिबंधित हैं जिनका क्रय-विक्रय बिना बिल के बिल्कुल नही हो सकता। अत: इन उत्पादों की सेम्पल रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कड़ी कार्यवाही अपनाई जाएगी। मौके पर सम्बंधित थाने का अमला भी मौजूद रहा।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.