मधुबनी। जिला औषधि नियंत्रण कक्ष, मधुबनी के अवर औषधि निरीक्षण अमित कुमार ने पुलिस बल को साथ लेकर लौकहा स्टेशन चौक स्थित एक दवा की दुकान में छापामारी की। टीम ने वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की।
जानकारी अनुसार नारकोटिक्स विभाग के पटना नियंत्रण कक्ष को इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। दवा दुकान के अंदर से कोलिन युक्त डायलेक्स बीसी अर्थात कोरेक्स की 85 फाइलें, डायजोलैब इंजेक्शन के 432 एंपुल तथा फेनारगन इंजेक्शन के 440 एंपुल के अलावा अन्य कई प्रतिबंधित औषधियां बरामद हुई।
येँ भी पढ़ें : रेमडेसिविर दवा: फार्मा कंपनियां कर रही है सेफ्टी, क्वालिटी पर काम
दवा दुकानदार रंजीत नायक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद औषधियों की बिक्री सिर्फ पंजीकृत चिकित्सकों के पुर्जे पर ही दिए जाने का प्रावधान है। ऐसा बताया गया है कि अवर औषधि निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार दवा दुकानदार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.