विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने भी कहा है कि अगर कुछ देशों की सरकारों ने निर्णायत्मक क़दम नहीं उठाए तो कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जाएगी.
गिब्रयेसॉस ने कहा, “जिन देशों में कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया या कम किया गया है, वहां ख़तरनाक ढंग से मामले बढ़ रहे हैं. अगर मैं स्पष्टता से कहूं तो कई देश ग़लत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
“कोरोना वायरस अभी भी लोगों के लिए दुश्मन नंबर एक बना हुआ है, लेकिन कई देशों की सरकारों और वहां के नागरिक इस ख़तरे को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं.”
येँ भी पढ़ें : Remdesivir, Tocilizumab दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा…
गिब्रयेसॉस ने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने कोरोना वायरस के ख़तरे को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के काम को कमतर बताने की कोशिश की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा, “अगर बेसिक बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी लगातार बढ़ेगी और स्थिति ख़राब से ख़राब होती जाएगी.”
The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.