नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार

4 arrested with drugs

670
नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार

अंबिकापुर। पुलिस ने नशे में इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित दवाओं के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोग कार से नशीली दवाएं लेकर चलगली थाना क्षेत्र में बेचने के लिए आए थे। चलगली क्षेत्र के दो युवक नशीले कफ सिरप की खरीदी का सौदा करने की तैयारी में थे कि तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाइक तथा 210 नग नशीली कफ सिरप जब्त किया है।

थाना प्रभारी संपत पोटाई ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेल रोड सूरजपुर निवासी जितेंद्र कुमार अपने साथी के साथ कार यूपी 70 बीवी 2755 में भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप लेकर चलगली थाना क्षेत्र में खपाने आया है। जानकारी के आधार पर शारदापुर के सुखनइया नाला पुल पर घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा। मौके पर कार व एक बाइक भी खड़ी थी।

येँ भी पढ़ें  : Smuggling of Drugs: नशीली दवाओं के लिए आगरा बना ट्रांजिट प्वाइंट

पूछताछ में पता चला कि जितेंद्र कुमार शुक्ला, नवापारा कॉलेज रोड सूरजपुर निवासी विनोद सिंह पिता राम सिंह 23 वर्ष के साथ कार में कफ सिरप लेकर खपाने पहुंचा था। शारदापुर निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ राजू खान पिता शौकत अली 26 वर्ष तथा शारदापुर निवासी तैय्यब खान पिता अब्दुल जलील 42 वर्ष, सूरजपुर से पहुंचे। दोनों आरोपियों से नशीले कफ सिरप का सौदा कर कई बोतल अपने पास रख चुके थे।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 209 नग प्रतिबंधित नशीला कप सिरप बरामद हुआ। सद्दाम हुसैन के कब्जे से चार नग कफ सिरप व बाइक की सीट के नीचे रखा छह नग नशीली कफ सिरप बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 210 नशीली कफ सिरप, एक कार, बाइक सीजी 15 सीजे 0271 को जब्त कर चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.