MTP Kit बेचते मेडिकल स्टोर संचालक टीम ने पकड़ा: FDA Haryana

Medical store operator selling MTP Kit caught: FDA Haryana

1032
Medical Store Pharmacy Medicine Pharmacist
Picture: Pixabay

समालखा के चुलकाना रोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा। डिप्टी सीएमओ सुधीर बत्रा ने बताया कि मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने की सूचना मिली रही थी। जिसके बाद उपायुक्त के आदेश पर टीम बनाकर छापेमारी की गई।

मेडिकल स्टोर संचालक 750 रुपये में ग्राहक को किट बेचते हुए पकड़ा गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट रुपेश चंद्र की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर संचालक के पास भेजा जिस पर स्टोर संचालक ने किट स्टोर पर ना देकर कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन के पास देने के लिए कहीं।

येँ भी पढ़ें  :कृत्रिम त्वचा (Artificial electronic skin) का निर्माण

जब संचालक ग्राहक को किट बेच रहा था तो तुरंत मौके पर जाकर विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया। टीम ने मेडिकल स्टोर पर अन्य दवाइयां व बिल भी चेक किए। जांच के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। जिसके खिलाफ एमटीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

The Health Master is now on Telegram. For latest update on health and Pharmaceuticals, subscribe to The Health Master on Telegram.